img-fluid

नीति आयोग की रैंकिंग में यूपी के 7 जिलों का कब्जा

October 13, 2021


लखनऊ । नीति आयोग (NITI Aayog) द्वारा अगस्त 2021 के महीने के लिए जारी ‘डेल्टा रैंकिंग’ (Delta ranking) की टॉप 10 में उत्तर प्रदेश (UP) के 7 जिलों (7 districts) को जगह मिली है।


देश भर के 112 जिलों को नीति आयोग के ‘आकांक्षी जिलों के परिवर्तन’ कार्यक्रम में शामिल किया गया है, जिसका मूल्यांकन 5 व्यापक सामाजिक-आर्थिक विषयों – स्वास्थ्य और पोषण, शिक्षा, कृषि और जल संसाधन, वित्तीय समावेशन और कौशल विकास और बुनियादी ढांचा के तहत 49 प्रमुख प्रदर्शन संकेतकों (केपीआई) में की गई वृद्धि के आधार पर किया गया है।
सिद्धार्थ नगर, बहराइच, सोनभद्र, श्रावस्ती, फतेहपुर, चित्रकूट और चंदौली जिलों को शीर्ष -10 जिलों में रखा गया है।

रैंकिंग को नीति आयोग ने अपने रीयल-टाइम मॉनिटरिंग डैशबोर्ड के माध्यम से जारी किया था। डेल्टा रैंकिंग राज्य सरकार और संबंधित जिलाधिकारियों द्वारा कम विकसित जिलों के विकास और सुधार के लिए किए गए प्रयासों को दर्शाती है।
नीति आयोग के तय मानकों पर काम करते हुए फतेहपुर ने पूरे देश में विकास के क्षेत्र में दूसरा, सिद्धार्थ नगर ने तीसरा, सोनभद्र ने चौथा, चित्रकूट ने पांचवां, बहराइच ने सातवां, श्रावस्ती ने आठवां, नौवें स्थान पर चंदौली शामिल है।

उत्तर प्रदेश के आकांक्षी जिलों में, चित्रकूट और बहराइच ने नीति आयोग के मानकों पर शानदार काम किया है। नतीजतन, नीति आयोग ने इन जिलों को विकास कार्यों के लिए अतिरिक्त बजट आवंटित किया है।
यहां यह उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनवरी, 2018 में अपने नागरिकों के जीवन स्तर को बढ़ाने और सभी के लिए समावेशी विकास सुनिश्चित करने के सरकार के प्रयास के तहत ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ के तहत आकांक्षात्मक जिला कार्यक्रम शुरू किया था। कार्यक्रम का उद्देश्य पिछड़े जिलों का विकास करना है। बता दें कि आकांक्षी जिलों की रैंकिंग हर महीने की जाती है।

Share:

  • लखीमपुर खीरी कांड के एक और आरोपी ने अदालत में किया सरेंडर

    Wed Oct 13 , 2021
    लखीमपुर खीरी । उत्तर प्रदेश (UP) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Khiri ) में तीन अक्टूबर को हुए घटनाक्रम के आरोपियों में से एक (Another accused) अंकित दास ने बुधवार को अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया (Surrenders in court) है। लखीमपुर में तीन अक्टूबर को किसानों के प्रदर्शन के दौरान कुछ लोगों ने कई किसानों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved