
भोपाल। ईटखेड़ी इलाके में स्थित अंजनी धाम मंदिर के पास बैरसिया रोड पर मंगलवार की देर रात दो बाइकों की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद बाइक सवार घायलों को एंबुलेंस हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंची थी, वहां दोनों युवकों की कुछ देर चले उपचार के बाद में मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। हादसे में एक अन्य युवक गंभीर घायल है। उसका अपचार जारी है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
दुकान का शटर धो रहे कर्मचारी को लगा करंट, हुई मौत
दीपोत्सव की तैयारी को लेकर बरखेड़ा पठानी में स्थित आटा चक्की में काम करने वाला कर्मचारी कल दोपहर को दुकान का शटर धो रहा था। इसी बीच शटर में करंट आने के बाद वह बुरी तरह झुलस गया। जिसके बाद में उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। गोविंदपुरा थाने के एएसआई असलम शेर खान के अनुसार 22 वर्षीय नीरज विश्कर्मा पुत्र जितेंद्र विश्कर्मा निवासी शिवाजी नगर बरखेड़ा पठान मोहल्ले में स्थित पटेल ऑटा चक्की में काम करता था। कल दीपावली को लेकर दुकान में सफाई कर रहा था। इस दौरान दुकान का शटर घोने लगा तभी शटर में करंट उतरने से वह बुरी तरह से झुलस गया। जिसके बाद मालिक व अन्य लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने चेक करने के बाद में उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। एएसआई ने बताया कि आज बॉडी का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जिसके बाद में दुकान मालिक सहित अन्य कर्मचारियों के बयानों को दर्ज किया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved