
नई दिल्ली। केंद्रीय कपड़ा, वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता मामले के मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने कहा कि अगले तीन वर्षों (next three years) में वस्त्रों के निर्यात (export of garments) में पांच गुना वृद्धि का लक्ष्य (A target of five times increase) रखा गया है। शुक्रवार को दिल्ली में भारतीय तकनीकी वस्त्र संघ (आईटीटीए) के प्रतिनिधियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार राज्यों में कपड़ा क्षेत्र के लिए पीएलआई का समर्थन करेगा और कपड़ा निर्माण के लिए सस्ती जमीन और बिजली जैसे सस्ते बुनियादी ढांचे की पेशकश करेगा।
केंद्रीय मंत्री गोयल ने कहा कि हमें वस्त्र निर्माण में सर्वोत्तम मानकों के साथ तालमेल बिठाना चाहिए। अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उपभोक्ताओं के लिए वस्त्र की गुणवत्ता में कोई अंतर नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने तकनीकी वस्त्रों में अनुसंधान और विकास के लिये सरकारी धन के उपयोग में सार्वजनिक निजी भागीदारी का सुझाव दिया।
गोयल ने कहा कि वर्तमान विश्व बाजार 250 बिलियन अमेरिकी डालर (18 लाख करोड़) का है और इसमें भारत की हिस्सेदारी 19 बिलियन अमेरिकी डालर है। भारत इस बाजार में 40 बिलियन अमेरिकी डालर (8 प्रतिशत हिस्सेदारी) के साथ एक महत्वाकांक्षी खिलाड़ी है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved