• img-fluid

    मध्‍य प्रदेश के कृषि मंत्री का दावा- 3 साल में देश से गायब हो जाएगी गरीबी

  • November 07, 2021

    जबलपुर। गरीबी एक ऐसा दंश है जिसे दूर करने के सैकड़ों असफल प्रयास किए गए, लेकिन आज भी देश में यह परेशानी बनी हुई है. गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों की फेहरिस्त भी कितनी बड़ी इस बात का भी आईना खुद सरकारी आंकड़े बताते हैं, लेकिन मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल (Agriculture Minister Kamal Patel) ने दावा किया है कि 3 साल के अंदर गरीबी गायब हो (Poverty disappeared within 3 years)जाएगी। गरीबी का कलंक देश से हट जाएगा।
    जबलपुर पहुंचे कृषि मंत्री कमल पटेल (Agriculture Minister Kamal Patel) ने देश समेत प्रदेश के किसानों की उन्नति और उन्हें बढ़ाने केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का बखान किया. पत्रकार वार्ता के दौरान जब उनसे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना बंद(Prime Minister Garib Kalyan Yojana closed) किए जाने पर प्रतिक्रिया चाही गई तो उनका यह बड़ा दावा सामने आ गया. अपने बेबाक अंदाज में कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि 3 साल के भीतर देश में कोई गरीब नहीं रहेगा और सभी गरीबी रेखा के ऊपर आ जाएंगे. सभी को रोजगार मिल जाएगा और सभी अपने धंधे पानी में जुड़ जाएंगे.



    अब सवाल यह उठता है कि कृषि मंत्री का यह दावा क्या सिर्फ हवा हवाई है या वाकई किसी ठोस आधार के दम पर वे यह दावा कर रहे हैं. जो भी हो देश के गरीब कृषि मंत्री के इस बयान से बेशक उत्साहित जरूर होंगे, क्योंकि वह महंगाई के इस दौर में जहां 2 जून की रोटी जुटाने में परेशान है. ऐसे में मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री का यह बयान कम से कम उनके कॉन्फिडेंस को तो जरूर बढ़ाएगा. वहीं गरीबी को लेकर
    एक निजी रिसर्च की रिपोर्ट बताती है कि कोविड काल के बाद देश में गरीबों की संख्या दोगुनी हो गई है और यह आंकड़ा 12 करोड़ के पार जा चुका है. ऐसे में 3 साल के भीतर गरीबी कैसे दूर होगी, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.

    Share:

    तालिबान की मांग-ICC अफगानिस्तान के झंडे और राष्ट्रगान में करे बदलाव

    Sun Nov 7 , 2021
    काबुल। अफगानिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Afghanistan cricket team) संयुक्त अरब अमीरात United Arab Emirates (UAE) में चल रहे टी-20 विश्व कप (T20 World Cup) में भाग लेने के लिए काफी भाग्यशाली है। खबरों के मुताबिक अगली बार, 11 सदस्यीय टीम इस तरह के हाई-प्रोफाइल इवेंट(high-profile events) में प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम नहीं हो सकती […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved