img-fluid

लखनऊ के विद्यालय में खराब खाना खाने से 15 छात्राएं बीमार

November 28, 2021

लखनऊ। आपने शादी या पार्टी में दूषित भोजन खाने से बीमार होने की शिकायते ज्‍यादातर सुनी होगी, लेकिन क्‍या विद्यालयो में भी इस तरह घटनाएं होती है जी हां उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में शनिवार को राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय में ऐसा ही मामला सामने आया जहां दूषित भोजन से 15 छात्राएं बीमार हो गईं। जिन्‍हें पेट में दर्द, उल्टी और घबराहट की शिकायत पर छात्राओं का लोकबंधु अस्पताल में एडमिट कराया गया है। इसके चलते गुस्साई अन्य छात्राएं रात 10 बजे सड़क पर उतर आई. इस दौरान छात्राओं ने खराब खाना दिए जाने का आरोप लगाते हुए बुद्धेश्वर चौराहा जाम कर दिया और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रही थीं।
आरोप था कि शिकायत के बावजूद घटिया व बासी खाना दिया जा रहा है। छात्राओं के प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। करीब तीन घंटे के मान-मनौव्वल के बाद रात करीब सवा बजे छात्राओं ने धरना समाप्त किया।
छात्राओं ने आरोप लगाया कि उन्हें चार दिन से चावल व रोटी कच्ची दी जा रही थी। विद्यालय में शिक्षिकाओं व अन्य सभी से शिकायत की गई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। शनिवार को भी रोज की तरह खाना गड़बड़ आया। रात में लगभग नौ बजे करीब 15 छात्राओं ने खाना खाया तो जी मचलाने, पेट में दर्द आदि की शिकायत होने लगी।



छात्राओं के अनुसार खाने में आलू, सेम की सब्जी, चावल, रोटी व दाल थी। खाने में बदबू भी थी। इसके बाद बाकी छात्राओं ने खाना छोड़ दिया। साथ ही बीमार छात्राओं को अस्पताल भेजने के बाद प्रदर्शन करने पहुंच गईं।
छात्राओं के जाम से कानपुर रोड से हरदोई रोड की ओर और मोहान रोड पर आने जाने वाला ट्रैफिक प्रभावित हुआ। पहले पारा व तालकटोरा थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्राओं को समझाने का प्रयास किया, मगर प्रदर्शन जारी रहा। इसके बाद एसडीएम सदर, उप निदेशक व जिला समाज कल्याण अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। लंबी वार्ता के बाद उन्होंने छात्राओं को कैटरर्स बदलने और छात्राओं की समिति की निगरानी में ही भविष्य में भोजन वितरण कराने का आश्वासन दिया।
इस संबंध में लोकबंधु अस्पताल चिकित्सा अधीक्षक अजय शंकर त्रिपाठी का कहना है कि भर्ती छात्राओं का आवश्यक उपचार किया जा रहा है। छात्राओं की शिकायत पर फूड प्वॉइजनिंग का मामला लग रहा है, हालांकि घबराने की बात नहीं है। कुछ छात्राओं को रात में डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

Share:

  • वाराणसी की यह वृद्ध महिला रोज खाती हैं 500 ग्राम बालू, जाने इसके पीछे का कारण ?

    Sun Nov 28 , 2021
    वाराणासी । उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) की रहने वाली कुसमावती देवी (Kusmavati Devi) अपनी उम्र के आखिरी पड़ाव पर हैं. लेकिन, वह आजकल काफी चर्चाओं में हैं. दरअसल, वह हर रोज एक पाव से आधा किलोग्राम तक बालू (Sand) खा जाती हैं. अभी वह करीब 80 साल की हैं और 18 साल की उम्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved