img-fluid

एमवाय अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों ने 6 दिन के लिए हड़ताल स्थगित की

December 10, 2021

इंदौर। एमवाय अस्पताल (MY Hospital) में पिछले 12 दिनों से चल रही हड़ताल जूनियर डॉक्टरों (strike junior doctors)ने आगामी 6 दिनों के लिए स्थगित कर दी है। जूनियर डॉक्टर (junior doctor) एसोशिएसन के अध्यक्ष डॉक्टर पीयूष गोयल के अनुसार सरकार (Government)  ने जूडा की मांगों को पूरा करने के लिए 6 दिनों की मोहलत मांगी है।


जूनियर डॉक्टरों की मांग है कि यदि कोर्ट-कचहरी में फंसे ओबीसी आरक्षण के कारण सरकार डॉक्टरों की भर्ती (government doctors recruitment) के लिए काउंसलिंग नहीं कर पा रही है तो भी सरकार के पास अन्य विकल्प भी मौजूद हैं। बिना काउंसलिंग के भी सरकार संविदा के आधार पर डॉक्टरों की भर्ती कर सकती है। यह सिर्फ इंदौर का नहीं, बल्कि सारे देश का मामला है। यदि ओबीसी आरक्षण का मामला कोर्ट में अटका पड़ा है, बार-बार सुनवाई आगे बढ़ रही है तो इसमें डॉक्टरों का क्या दोष है। डिग्री लेने के बाद भी 1 साल से इंदौर सहित सारे मध्यप्रदेश में 1000 से ज्यादा डॉक्टर घर बैठे हुए हैं। जबकि अकेले इंदौर में ही लगभग 250 रेजिडेंट डॉक्टरों की भर्ती होना है। इस मामले में हड़ताल के 12 दिन बाद सरकार ने जूनियर डॉक्टरों से संपर्क कर भरोसा दिलाया है कि अगले 6 दिनों में इस समस्या का हल निकाल लिया जाएगा। इसके बाद हड़ताल स्थगित कर दी गई है।

Share:

  • कब है अगला प्रदोष व्रत, जानें शुभ मुहूर्त, महत्‍व व पूजा विधि

    Fri Dec 10 , 2021
    नई दिल्‍ली। हिन्दू कैलेंडर के हर माह में दो प्रदोष व्रत होते हैं। यह त्रयोदशी तिथि (Trayodashi date) के दिन रखा जाता है। इस समय मार्गशीर्ष मास का शुक्ल पक्ष चल रहा है। इस पक्ष की त्रयोदशी तिथि आने वाली है। प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव (Lord Shiva) और माता पार्वती (Mata Parvati) की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved