
पणजी । कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के बीच मुंबई-गोवा लग्जरी क्रूज (Mumbai-Goa luxury Cruise) जहाज ‘कार्डेलिया’ (Cordelia) पर सवार करीब 2,000 यात्री (2000 Passengers) उस समय मुसीबत में फंस गए, जब जहाज के चालक दल (Crew) का एक सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव (Covid Positive) पाया गया। लग्जरी क्रूज जहाज ‘कार्डेलिया’ पर सवार लगभग 2,000 यात्रियों को एहतियात के तौर पर गोवा के मोरमुगाओ पोर्ट से दूर जहाज पर ही रखा गया है।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने सोमवार को कहा कि मुंबई-गोवा लग्जरी क्रूज जहाज ‘कार्डेलिया’ पर सवार करीब 2,000 यात्रियों को गोवा के मोरमुगाओ बंदरगाह पर ही रखा गया है।उन्होंने कहा, “सभी यात्रियों का परीक्षण किया जाना जरूरी है और उसके बाद ही उन्हें (जमीन पर उतरने की) अनुमति दी जाएगी।”
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि यात्रियों और चालक दल के सदस्यों का अलग-अलग ग्रुप में पास के एक निजी अस्पताल में परीक्षण कराया जा रहा है।
राज्य कोविड के मामलों में वृद्धि का सामना कर रहा है, जहां साप्ताहिक संक्रमण दर औसतन 5 प्रतिशत से अधिक आंकी गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved