
नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोना (corona) के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। महामारी की बढ़ती हुई रफ्तार को देखते हुए हैदराबाद के AIG अस्पताल ने चौंका देने वाला प्रयोग किया है।यह प्रयोग कोवैक्सीन (Covaxin ) और कोविशील्ड वैक्सीन (covishield vaccine) को मिक्स (Mix) करने से जुड़ा हुआ है। इस प्रयोग में लगे एक्सपर्ट्स (Experts) का दावा है कि वैक्सीन (Vaccine) का यह कॉकटेल कोरोना के खिलाफ बेहद असरदार साबित होगा। हैदराबाद के AIG हॉस्पिटल (hospital) में हुई स्टडी में दावा किया गया है कि Covaxin और कोविशील्ड वैक्सीन (covishield vaccine) की एक-एक डोज Mix&Match तरीके से लगाने पर 4 गुना ज्यादा एंटीबाडी बन रही है। अस्पताल के एक्सपर्ट्स ने सुझाव दिया है कि 10 जनवरी से से शुरू हो रहे Precaution डोज टीकाकरण (vaccination) में मिक्स वैक्सीन (mix vaccine) लगाने से महामारी के खिलाफ ज्यादा फायदा होगा।उन्होंने कहा कहा है कि स्टडी के नतीजों को ICMR को सौंपा जाएगा।
स्टडी में शामिल डॉक्टरों ने कहा कि अगर भारत मे 10 जनवरी से शुरू हो रहे सावधानी के साथ डोज टीकाकरण अभियान में भी मिक्स डोज लगाई जाए तो ज्यादा फायदा होगा. यानी, जिन्हें दो डोज कोवैक्सीन की लगी है, उन्हें कोविशील्ड और जिन्हें दो डोज कोविशील्ड की लगी है उन्हें कोवैक्सीन की दी जाए, तो परिणाम और अच्छे हो सकते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved