img-fluid

सरसंघचालक डा. भागवत का 16 जनवरी को होगा आगमन

January 09, 2022

जबलपुर। कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) को देखते हुए आगामी 16 जनवरी को जबलपुर में होने वाला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) महाकौशल प्रांत का स्वातंत्र्य नाद कार्यक्रम स्थगित (Mahakaushal province’s Swatantraya Naad program postponed) कर दिया गया है। वहीं सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत (Sarsanghchalak Dr. Mohan Bhagwat) पूर्व से तय यात्रा क्रम के अनुसार 16 जनवरी को प्रात: करेली पहुंचकर नर्मदा परिक्रमा पर निकले संत स्वामी उत्तम से भेंट करेंगे। तत्पश्चात उनका जबलपुर आगमन होगा। यहां डॉ. भागवत कुछ स्वयंसेवक परिवारों से भेंट करेंगे। 17 जनवरी को प्रात: वे जबलपुर से प्रस्थान करेंगे।

प्रांत संघ चालक डॉ. प्रदीप दुबे ने रविवार को उक्त जानकारी बातचीत के दौरान दी। इस मौके पर प्रांत प्रचार प्रमुख विनोद कुमार व नितिन भाटिया उपस्थित रहे।



पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रांत संघ चालक डॉ. प्रदीप दुबे ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर भी संघ के स्वयंसेवकों ने कई तैयारियां की हैं। अब हम पहले से अधिक तैयारी के साथ हैं। एक लाख आरोग्य मित्रों को कोरोना से बचाव का प्राथमिक प्रशिक्षण दिया गया है, जो महामारी से निपटने में महती भूमिका निभा सकेंगे। प्रांत की सभी बस्तियों व 18 सी मंडलों के स्तर तक इन आरोग्य मित्रों को कोरोना किट प्रदान किए जा रहे हैं। इस किट में पीपीई किट, मास्क, थर्मल स्कैन, सैनीटाइजर व दवा इत्यादि शामिल है।

प्रांत संघ चालक डॉ. दुबे ने स्वयंसेवकों से आग्रह किया है कि कार्यक्रम स्थगित हुआ है, कार्य नहीं, संघ कार्य की गुणात्मकता बढ़ाने के प्रयास निरंतर चलते रहने चाहिए, कार्य विस्तार और दृढीकरण करते हुए सभी बस्तियों को शाखा युक्त बनाने के लक्ष्य की ओर हमें निरंतर बढ़ते रहना है, हमारे साझा प्रयासों से अपना देश सभी आपदाओं में से विजयी होकर निकलेगा ऐसा हमें पूर्ण विश्वास है।

 

Share:

  • कार का शीशा तोड़कर चोरी करने वाले 5 बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

    Sun Jan 9 , 2022
    नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) से सटे नोएडा (Noida)  में थाना सेक्टर 39 पुलिस (Police)  ने शनिवार रात सेक्टर 96 सुपरटेक बिल्डिंग (Police …) के पास मुठभेड़ (encounter) के दौरान पांच बदमाशों को गिरफ्तार (Arrested)  किया है। इस दौरान तीन बदमाश *wicked)  पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस *(Police) का दावा है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved