रायसेन। रायसेन जिले की गैरतगंज तहसील (Garatganj Tehsil of Raisen District) के कस्बा गढ़ी के पास भोपाल सागर मार्ग पर सोमवार अल सुबह एक बाइक सड़क पर खड़े ट्रक से भिड़ गई। इस सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved