
इंदौर। हेयर डिजाइनर जावेद हबीब (Hair Designer Jawed Habib) द्वारा नारी शक्ति के अपमान के विरोध के बाद उससे संबद्ध 8 सैलून संचालकों ने कान्ट्रेक्ट (contract) तोड़ दिया है। आज इन सभी का सम्मान विधायक आकाश विजयवर्गीय (MLA Akash Vijayvargiya) द्वारा किया जा रहा है।
पिछले दिनों एक कार्यक्रम में जावेद द्वारा एक महिला के सिर पर थूंकने का वीडियो वाइरल हुआ था, जिसको लेकर देशभर में आलोचना हुई थी। इस पर विधायक विजयवर्गीय ने इंदौर शहर (Indore city) में संचालित जावेद के सैलून को बंद करने की चेतावनी दी थी। इसको लेकर शहर में जिन सैलून संचालकों ने जावेद हबीब की फ्रेंचाइजी ले रखी थी, उससे कान्ट्रेक्ट खत्म कर लिया। शहर में करीब 8 सैलून संचालित थे।
इनमें असलम खान (Aslam Khan) का महालक्ष्मी नगर में, कैलाश नरवारिया (Kailash Narwaria) का मल्हार माल के पीछे ट्रेनिंग सेंटर एवं सेंट्रल मॉल सैलून, अमित दांतरे (Amit Dantere) का वन सेंटर व मल्हार माल, कृष्णा तिवारी (Krishna Tiwari) का स्कीम न 54 में नवीन जुमले का स्कीम नंबर 140 में, अभिषेक सांईवाल (Abhishek Saiwal) का साकेत स्कवेयर में और करण सेठी का धेनू मार्केट में सैलून था। अब ये सैलून दूसरे नाम से संचालित किए जाएंगे। इस पर विजयवर्गीय ने उनका सम्मान करने का निर्णय लिया। आज इन सभी का सम्मान किया जा रहा है। विजयवर्गीय ने सभी सैलून संचालकों का आभार भी माना है, जिन्होंने नारी का अपमान करने वाले से अपना कान्ट्रेक्ट खत्म कर लिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved