इंदौर न्यूज़ (Indore News)

धुंध के आगोश में डूबी इन्दौर की सुबह

 

कोल्ड अटैक का दूसरा दिन…कल तो निकली थी धूप, आज आसार कम
ठिठुरती सुबह के साथ दिन का आगाज
इंदौर।
इंदौर (Indore) का मौसम (weather)  बड़ा अजीब बन गया है… सुबह सडक़ों पर धुंध (fog) और सर्दी (winter) इस कदर है कि गर्म कपड़े (warm clothes) भी दम तोड़ जाते हैं, लेकिन दोपहर होते-होते गर्म कपड़े तो घड़ी हो जाते हैं, सूरज (sun) की तपिश पसीने तक निकाल देती है। आज दूसरे दिन मौसम का मिजाज सर्द हवा और धुंध लिए निकला। रात में जबरदस्त ठंड के चलते जहां अलाव जलने लगे, वहीं सुबह ठिठुरते इंदौरियों को धुंध ने कुल्लू-मनाली (Kullu-Manali) का एहसास करा दिया।
48 घंटे पहले शुरू हुई उत्तरी हवाओं (north winds) ने मौसम के मिजाज को एकदम बदल दिया है। जहां तापमान 12 से 14 डिग्री न्यूनतम चल रहा था, अब वह 8 और 6 डिग्री पर आ गया है। वहीं दिन का तापमान तो सामान्य से 8 डिग्री नीचे लुढक़ गया है। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir), उत्तराखंड (Uttarakhand) में हो रही कड़ाके की बर्फबारी (snowfall) से मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) ठिठुर रहा है। इंदौर में 2 दिनों से सर्द हवाओं का सितम शुरू हो गया है। कल शाम से ही कडक़ड़ाती सर्दी के चलते लोग जल्द ही घरों में दुबक गए थे। रात 8 बजे सडक़ों पर आवागमन कम हो गया था। 9.30 बजे से तो सडक़ें सुनसान नजर आ रही थीं।


सर्द रात में गर्म कपड़े और अलाव भी बेबस
अचानक तापमान में आई गिरावट और कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए लोगों ने गर्म कपड़े निकाले, वहीं गली-मोहल्लों में अलाव जलाए गए, लेकिन कडक़ड़ाती ठंड के आगे न तो गर्म कपड़े और न ही अलाव राहत दे रहे हैं।
शहर से बाहर असरदार कोहरा
मंगलवार सुबह 7.30 बजे इंदौर में कोहरे चलते 500 मीटर देख पाना आसान नहीं था। वहीं शहरी सीमा से बाहर बायपास (bypass) और हाईवे पर कोहरे (fog) के हालात देखने को मिले। यहां बड़े वाहन चालकों (drivers) को कुछ समय वाहनों (vehicles) की गति रोकना पड़ी। वहीं सुबह 10 बजे के बाद बाहरी क्षेत्रों में सामान्य स्थिति रही। इसी बीच दोपहिया वाहन चालकों को कड़ाके की सर्दी का सबसे ज्यादा सितम झेलना पड़ा।

Share:

Next Post

50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्‍च हुआ Vivo का नया फोन, इतनी है कीमत

Tue Jan 11 , 2022
नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपने नए Vivo Y33T स्‍मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। नया फोन पिछले सप्ताह भारत (India) में लॉन्च हुए Vivo Y21T का अपग्रेडेड वर्जन है। Vivo Y33T को पहले के मुकाबले अधिक रैम और अपग्रेडेड कैमरे के साथ पेश किया गया है। Vivo Y33T में वाटरड्रॉप […]