
– श्रद्धालय में वृद्धजन सम्मान समारोह सम्पन्न
इंदौर। वृद्धजन हमारी धरोहर और प्रेरणा स्रोत हैं। उनका सम्मान हमारा सामाजिक दायित्व है। इस धरोहर को संजोए रखना हमारी संस्कृति है। इन्हें समुचित सम्मान मिले तो ये अपने अनुभवों का लाभ समाज को दे सकते हैं। यह विचार प्रदेश की संस्कृति एवं पर्यटन विभाग मंत्री उषा ठाकुर ने रविवार शाम को भोज शोध संस्थान धार द्वारा संचालित श्रद्धालय वृद्धाश्रम में आयोजित वृद्धजन सम्मान समारोह में व्यक्त किए।
भोज शोध संस्थान के निदेशक डॉ. दीपेन्द्र शर्मा ने श्रद्धालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत कर भावी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। आयोजन में श्रद्धालय में निवासरत वृध्दों एवं समयदानियों का सम्मान मोती माला, श्रीफल व अंगवस्त्र से किया गया। अनुविभागीय अधिकारी नेहा शिवहरे भी उपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन जयन्त जोशी ने किया व आभार दुर्गेश नागर ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर नगर के सम्माननीय नागरिकों ने अपने ओर से वृद्धाश्रम संचालन में संस्थान को मदद की घोषणा की व बेहतर कार्य के लिए सुझाव भी दिए। प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री के द्वारा सम्मानित होने पर बुजुर्गों में उत्साह रहा। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved