
भोपाल। शिवराज सिंह चौहान सरकार (Shivraj Singh Chouhan Govt.) प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा (big gift to government employees) देने की तैयारी में जुटी है। इसी क्रम में गुरुवार को गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शासकीय सेवकों को उनके सेवाकाल में पात्रतानुसार पदोन्नति के अवसर प्रदान करने के लिये गठित मंत्री-समूह की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि समिति शीघ्र ही कर्मचारियों के हित में निर्णय लेगी।
बैठक में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार मौजूद रहे। बैठक में जल-संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और वन मंत्री डॉ. विजय शाह वर्चुअली शामिल हुए। बैठक में मध्यप्रदेश लोक सेवा पदोन्नति नियम-2002 और नवीन पदोन्नति नियम-2021 के विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 2 फरवरी को पूर्वान्ह में पुन: मंत्री-समूह की बैठक आयोजित होगी।
बैठक में सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव विनोद कुमार, जल-संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव एसएन मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डॉ. अशोक अवस्थी, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी, विधि विभाग के प्रमुख सचिव गोपाल श्रीवास्तव, वित्त सचिव अजीत कुमार एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved