img-fluid

Bigg Boss 15: Karan Kundrra ने Salman Khan की फीस का उड़ाया मजाक, बोले- 950 करोड़ तो गालियों के…

January 28, 2022


मुंबई। बिग बॉस 15 के फिनाले का वक्त करीब आ गया है। आज (28 फरवरी) के एपीसोड में खूब धूम-धड़ाका होगा। चैनल की तरफ से प्रोमो जारी कर दिया गया है। बिग बॉस के घर में सिलेब्स की जर्नी उन्हें रुलाएगी तो कॉमेडियन भारती और हर्ष के साथ खूब-हंसी मजाक होगा।

रश्मि देसाई, शमिता शेट्टी और निशांत भट्ट अपने डांस से रंग जमाते दिखेंगे। इस एपीसोड में करन कुंद्रा अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से तालियां बटोरेंगे। बातों-बातों में वह सलमान खान के गुस्से और बिग बॉस 15 में उनके पेमेंट पर भी मजाक करेंगे। वहीं तेजस्वी आंसू बहाती दिखाई देंगी।


115 दिन की जर्नी ने किया इमोशनल
बिग बॉस 15 के घर में कंटेस्टेंट के गेम का आज आखिरी दिन है। 29 और 30 तारीख को शो का ग्रैंड फिनाले होगा। चैनल की तरफ से दिखाए गए प्रोमो के हिसाब से आज का एपीसोड धमाकेदार होने वाला है। इस एपीसोड में कंटेस्टेंट घर के अंदर अपनी 115 दिन की जर्नी को देखकर इमोशनल होंगे। होस्ट के रूप में भारती और हर्ष लिंबाचिया मौजूद रहेंगे। करण कुंद्रा अपनी स्टैंडअप कॉमेडी में सलमान खान पर मजाक बनाते दिखेंगे।

रश्मि के निक्कर का उड़ाया मजाक
प्रोमो में दिखाया गया है, अगर सलमान भाई को हजार करोड़ रुपये मिलते हैं तो उसमें साढ़े 950 करोड़ रकी तो मेरी गालियां ही हैं। इस पर हर्ष बोलते हैं कि शो खत्म होने के बाद गैलेक्सी के बाहर जाकर चिल्लाया करना कि सलमान भाई कुछ तो बोल दो। एपीसोड में रश्मि देसाई ने ‘नजर जो तेरी लागी’ गाने पर डांस किया। इस पर भारती ने उनका मजाक उड़ाया कि खाकी निक्कर में पहली बार मस्तानी देखी है। उस मस्तानी का लहंगा जितना लंबा था, इसका निक्कर उतना ही छोटा है।

Share:

  • भाजपा के 12 विधायकों का निलंबन रद्द करने का सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऐतिहासिक : फडणवीस

    Fri Jan 28 , 2022
    पणजी । गोवा (Goa) में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, फडणवीस (Fadnavis) ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का फैसला (Decision) ऐतिहासिक (Historic) है और राज्य विधानसभाओं में विधायी शक्ति के दुरुपयोग को पूरी तरह से संख्यात्मक बहुमत के आधार पर रोकेगा। पिछले साल जुलाई में भाजपा के 12 विधायकों को निलंबित […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved