
बालासोर. ओडिशा (Odisha) के बालासोर में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां सरकारी अस्पताल के सामने कुत्तों का झुंड दिन के उजाले में नवजात बच्चों के शवों को नोंच रहा था. अस्पताल(Hospital) के नजदीक से गुजरने वाले लोगों ने जब यह देखा तो हंगामा हो गया. लोगों ने फौरन पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घटना बालासोर(Balasore) जिला अस्पताल के सामने की है. यहां सिद्धिविनायक मंदिर (Siddhivinayak Temple) के पास अस्पताल की पिछला गेट है. मंदिर होने के कारण इस रास्ते पर काफी भीड़भाड़ रहती है. शुक्रवार को जब लोग यहां से गुजर रहे थे तो उन्होंने कुत्तों के झुंड को नवजात के शवों के पास देखा. शवों से खून भी रिस रहा था, जो आसपास बिखरा पड़ा था. घटना से आक्रोशित लोगों ने फौरन पुलिस को सूचना दी. अस्पताल परिसर में ही बनी पुलिस चौकी से कुछ ही देर में पुलिस वहां पहुंच गई.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved