img-fluid

बॉलीवुड के हाईएस्ट पेड स्‍टॉर है सलामन खान, एक महीनें में ही कमा लेते हैं करोड़ो

February 17, 2022

Salman Khan Fees: सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड के हाईएस्ट पेड स्टार्स में से एक हैं. वह तकरीबन 33 साल से फिल्म इंडस्ट्री में टिके हुए हैं और एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है. 2016 में सलमान 100 करोड़ की फीस लेने वाले पहले स्टार बन गए थे. इसके बाद जब उन्होंने टाइगर जिंदा है (Tiger Zinda Hai) के सीक्वल को साइन किया तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी फीस 130 करोड़ रुपये हो गई.

अब जब फिल्म का फाइनल पार्ट टाइगर 3 (Tiger 3) बन रही है तो सलमान को इस बार भी 100 करोड़ से ज्यादा फीस मिलने का अनुमान है. आपको बता दें कि फिल्म का बजट ही 300 करोड़ रुपये है. वैसे फिल्मों के अलावा सलमान की कमाई का बड़ा हिस्सा प्रोडक्शन हाउस और अन्य कई इंवेस्टमेंट्स के जरिए आता है. सलमान प्रॉपर्टी, वेकेशन, कारों और चैरिटी पर भी अच्छा खासा पैसा खर्च करते हैं. कुछ समय पहले ही सलमान ने मुंबई(Mumbai) में स्थित अपना एक अपार्टमेंट किराए पर दिया है.



सलमान खुद सालों से मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के 1 बीएचके घर में रह रहे हैं. इसके अलावा भी उनके पास कई जगह प्रॉपर्टी हैं. इसके अलावा बहन अर्पिता के नाम पर सलमान ने मुंबई के पास पनवेल में एक आलीशान फार्महाउस भी बनाया हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान की कुल नेटवर्थ तकरीबन 2,255 करोड़ रुपये के आसपास है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान की पूरी कमाई के हिसाब से उनकी एक महीने की कमाई करीब 16 करोड़ रुपये है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) होस्ट करने के लिए सलमान को 350 करोड़ की फीस मिली थी.

Share:

  • जो संत रविदास को समझ न पाए... वो उनका जीवन समझाएं... खुद जातियों में चुनकर सत्ता में आए...और जाति भेद की गाथा गाएं...

    Thu Feb 17 , 2022
    संत रविदास ने भी नहीं सोचा होगा कि 500 साल बाद पूरा देश यकायक उन्हें पूजने लग जाएगा… हर नेता उनके गीत गाएगा…उनकी जयंती इतनी धूमधाम से मनाएगा कि हर शख्स हैरान रह जाएगा… देश के प्रधानमंत्री उनकी चरित्रावली में चार चांद लगाएंगे… राज्यों के मुख्यमंत्री उनकी जीवनी लिखने लग जाएंगे… सारे राजनीतिक दल उनके […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved