पन्ना। उत्तर वन मंडल पन्ना के डीएफओ गौरव शर्मा (Gaurav Sharma, DFO of North Forest Division Panna) द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई के लिए एक विशेष टीम गठित की गई और कोतवाली पुलिस (Kotwali Police) को साथ लेकर नगर के इंद्रपुरी कॉलोनी में स्थित मोहम्मद अकील (Mohammad Aqeel) के घर में दबिश दी गई जहां लगभग 1 क्विंटल वन्य प्राणी सांभर का मांस और मांस काटने में प्रयुक्त औजार सहित कुल 3 आरोपितों को गिरफ्तार किया जिनमें मोहम्मद अकील और उसके साथी मोहम्मद शब्बीर और मोहम्मद जुबेर शामिल हैं।
शनिवार को वन परिक्षेत्र अधिकारी विश्रामगंज ने बताया कि अभी यह जांच की जा रही है कि यह शिकार जंगल में किस स्थान पर किया गया है और शिकार के बाद सांभर के मास को जंगल से घर तक लाने वाले वाहन की भी तलाश की जा रही है, बताया गया है कि 21 फरवरी को मोहम्मद अकील के घर में शादी का कार्यक्रम प्रस्तावित है। मुखबिर द्वारा बताया गया था कि शादी में दावत के लिए सांभर का शिकार किया गया है इसकी अभी जांच चल रही है। जांच के बाद ही हकीकत सामने आ सकेगी, उक्त कार्रवाई के दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी विश्रामगंज के साथ वन विभाग के कई अधिकारी कर्मचारी और कोतवाली थाना पुलिस का पुलिस बल शामिल रहा। एजेंसी
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved