
चाहे दो पहिया हो या चार, हम सबको अपनी गाड़ी बेहद पसंद होती है। अगर इस पर कोई भी स्क्रैच लग जाता है तो बहुत बुरा लगता है। अब छोटे मोटे स्क्रैच के लिए हुमए गाड़ी को रिपेर पर भेजनी कि जरूरत नहीं है, इसे हम घर पर ही ठीक कर सकते है वो भी आधे से भी कम दाम में। इन स्क्रैच रिमूवर किट से आप गाड़ी को पहले कि तरह चमक सकते है। देखिए इन प्रोडक्टस को जो बस 250 रुपए में बना देंगे आपकी गाड़ी को चम- चमाता नए जैसा!
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved