img-fluid

तीन दिनों में बदल जाएगी इन 5 राशि वालों की किस्‍मत, होने वाले है मालामाल

March 13, 2022

नई दिल्‍ली। ज्‍योतिष(Astrology) में सूर्य का राशि परिवर्तन(sun sign change) होना एक बड़ा परिवर्तन माना जाता है. सूर्य (sun) सफलता, सम्‍मान, कॉन्फिडेंस(success, respect, confidence) के कारक ग्रह हैं. सूर्य शुभ हो तो व्‍यक्ति अपने जीवन में तेजी से तरक्‍की करता है. आने वाले 15 मार्च 2022 को सूर्य राशि परिवर्तन करके मीन राशि (horoscope) में प्रवेश करने जा रहे हैं. चूंकि मीन, सूर्य की मित्र राशि है लिहाजा सूर्य के इस गोचर का 5 राशि वालों को जमकर फायदा होगा. उन्‍हें खूब मान-सम्‍मान और सफलता मिलेगी. सूर्य एक महीने तक इसी राशि में रहेंगे.



वृषभ (Taurus)
सूर्य का गोचर वृषभ राशि के जातकों के लिए बहुत शुभ रहेगा. सूर्य देव वृषभ राशि आय के भाव में गोचर कर रहे हैं. यह स्थिति इस राशि के जातकों की इनकम बढ़ाएगी. धन लाभ होगा और नए-नए स्‍त्रोतों से पैसा मिलेगा. निवेश के लिए भी यह समय बहुत अच्‍छा है. खासतौर पर संपत्ति में निवेश करना लाभदायी रहेगा.

मिथुन (Gemini)
सूर्य का गोचर मिथुन राशि के करियर भाव में हो रहा है. यह स्थिति इस राशि के जातकों को नई नौकरी दिला सकती है. प्रमोशन-इंक्रीमेंट होने के भी योग हैं. व्‍यापारियों को मुनाफा होगा. राजनीति में सक्रिय लोगों के लिए यह समय बहुत ही शानदार है.

कर्क (Cancer)
कर्क राशि के भाग्‍य भाव में गोचर करने जा रहे सूर्य जातकों को तगड़ा लाभ देंगे. नौकरी-व्‍यापार दोनों में लाभ हो सकता है. यह समय पद-पैसा-प्रतिष्‍ठा तीनों दिलाने वाला है.

वृश्चिक (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों को यह समय चौतरफा लाभ देगा. करियर-कारोबार में लाभ होगा. फैमिली लाइफ अच्‍छी रहेगी. धन लाभ होगा. यात्रा पर जा सकते हैं.

धनु (Sagittarius)
धनु राशि के भाग्‍य और धर्म भाव में सूर्य गोचर कर रहे हैं. यह गोचर उन्‍हें धन लाभ कराएगा. हर काम में किस्‍मत का साथ दिलाएगा. नया घर या गाड़ी खरीद सकते हैं. नौकरी करने वालों और व्‍यापारियों को लाभ होगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. अग्निबाण इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Share:

  • इस मॉडल को 12 साल की उम्र में आने लगी थी लड़की होने की फिलिंग, चार साल से कर रही मिस ट्रांसक्वीन की ब्रांडिंग

    Sun Mar 13 , 2022
    मुंबई। बिहार (Bihar) के कटिहार में एक सिख परिवार में पैदा हुईं नव्या सिंह(Navya Singh) जन्म से ही लड़का थीं। लेकिन अपने अस्तित्व को नई पहचान देने की हिम्मत रखने वालीं नव्या सिंह(Navya Singh) आज एक मॉडल(model), एक्‍टर(actor) और मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट की ब्रांड एंबेसडर (Brand ambassador of Miss India beauty pageant) हैं और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved