
नई दिल्ली: मार्च के महीने में भारत में दो प्रीमियम सेगमेंट की हैचबैक कार 2022 मारुति सुजुकी बलेनो (2022 Maruti Suzuki Baleno) और 2022 टोयोटा ग्लैंजा (2022 Toyota glanza) ने दस्तक दी है. इन कार में कई अच्छे फीचर्स, लेटेस्ट डिजाइन और दमदार केबिन दिया गया है. अब ये दोनों कार जल्द ही सीएनजी वेरियंट में भी दस्तक दे सकती हैं. टोयोटा इंडिया (Toyota India) की वेबसाइट पर ग्लैंजा सीएनजी के लॉन्च को कन्फर्म भी कर दिया गया है.
वेबसाइट के अनुसार नई ग्लांजा का माइलेज भी काफी शानदार होगा. बताते चलें कि वर्तमान में पेट्रोम के दाम करीब 95 रुपये है, ऐसे में कार चलाना काफी महंगा साबित होता है. पेट्रोल न सिर्फ महंगा है बल्कि यह वायु प्रदूषण भी ज्यादा फैलाता है. पेट्रोल की तुलना में सीएनजी कम प्रदूषण करती है. इसलिए कई लोग सीएनजी वेरियंट को अपनी पसंद बना रहे हैं. इसलिए टोयोटा ने ये फैसला लिया है.
सीएनजी वेरिएंट में मिलेगा मौजूदा इंजन
2022 ग्लैंजा सीएनजी वेरियंट में अप्रैम माह के दौरान लॉन्च किया जा सकता है. टोयोटा इंडिया की वेबसाइट के अनुसार ग्लांजा सीएनजी 25kmpl की माइलेज देगी. कार का सीएनजी वेरिएंट मौजूदा वेरिएंट में मिलने वाले 1197cc इंजन के साथ आएगा. जबकि, इंजन की पावर और टॉर्क में थोड़ा फर्क जरूर देखने को मिल सकता है. ग्लांजा सीएनजी केवल मैनुअल गियरबॉक्स में दस्तक देगी.
चार वेरियंट में आती है टोयोटा ग्लैंजा
वैसे तो कंपनी ने इसे चार वेरियंट में पेश किया है, जो E,S,G और V हैं. लेकिन सीएनजी लेरियंट सिर्फ लोअर और मिडल वेरियंट में दस्तक देगी. कीमत की बात करें तो टोयोटा ग्लांजा अभी 6.4 लाख से 9.7 लाख रुपये के बीच आती है. जबकि सीएनजी वेरियंट की कीमत करीब 80 हजार रुपये तक बढ़ सकती है. हालांकि अभी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.
मारुति बलेनो 2022 की खूबियां और कीमत
मारुति सुजुकी की न्यू बलेनो की अगर बात करें तो यह 6.35 लाख से 9.49 लाख रुपये के बीच आती है. दोनों प्रीमियम हैचबैक में मिलने वाले फीचर लगभग एक जैसे दिए गए हैं. दोनों कार में 9 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा, जो वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले को सपोर्ट करेगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved