टेक्‍नोलॉजी

अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और एडिशनल बेनेफिट्स के साथ आने वाले रिचार्ज प्लान, कीमत 200 रुपये से कम

नई दिल्ली: सभी टेलीकॉम कंपनियां कॉम्पिटिशन में रहने और अपने यूजर बेस को बढ़ाने के लिए अलग-अलग प्राइस रेंज के प्रीपेड रिचार्ज (Prepaid Recharge Plan) प्लान ऑफर करते हैं. कुछ समय पहले दिग्गज टेलीकॉम ऑपरेटर ने अपने प्रीपेड प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की थी.

जिसके बाद से यूजर्स सस्ते प्रीपेड प्लान की तलाश कर रहे हैं. ऐसे में एयरटेल, जियो, और वीआई (Vodafone Idea) अभी भी 200 रुपये के अंदर आने वाले रिचार्ज प्लान ऑफर करते हैं. जिसमें 1GB से 2GB डेली डेटा लिमिट होती है. देश की तीन प्रमुख प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां Jio, Airtel और Vodafone Idea बजट प्लान की पेशकश करते हैं. जिसमें डेटा के साथ एडिशनल बेनेफिट्स भी मिलते हैं. आइए देखते हैं इनके प्लान की फुल डिटेल्स

रिलायंस जियो
Jio के 119 रुपये के प्लान में हर दिन 1.5GB इंटरनेट, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और कुल 300 एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान में आपको सभी Jio ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. इस प्लान की वैलिडिटी 14 दिनों की है.

Jio के 149 रुपये के प्लान में 20 दिनों के लिए प्रतिदिन 1GB डाटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस का लाभ मिलता है. 149 रुपये के इस प्लान में आपको सभी Jio ऐप्स का फ्री एक्सेस भी दिया जाता है.

Jio के 179 रुपये के प्लान में प्रतिदिन 1GB डेटा, प्रतिदिन 100 SMS, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और सभी Jio ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है. इस प्लान की वैलिडिटी 24 दिनों की है.


वोडाफोन आइडिया
Vodafone-Idea के 200 रुपये से कम के प्लान में आपको सबसे कम 149 रुपये वाला प्लान मिलता है. 149 रुपये के प्लान में आपको रोजाना 1GB डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलती है. इस प्लान में आपको कोई एसएमएस बेनिफिट नहीं मिलता है. इस प्लान की वैलिडिटी 21 दिनों की है. कंपनी के पास 155 रुपये का प्रीपेड प्लान भी है, जिसमें 24 दिनों के लिए 1GB डेटा, 300SMS और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा है.

इसके अलावा कंपनी एयरटेल की तरह VI भी 179 रुपये का प्लान भी पेश करती है, जिसमें आपको हर दिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 300SMS की सुविधा दी जाती है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इस प्लान में ओटीटी सेवाओं के लिए वीआई मूवीज और टीवी सब्सक्रिप्शन मिलता है.

एयरटेल
एयरटेल का 179 रुपये का रिचार्ज प्लान 2GB डेली डेटा और अनलिमिटेड कॉल के साथ आता है. डेली डेटा खत्म होने के बाद, आपसे प्रति एमबी 50 पैसा का चार्ज लिया जाएगा. प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. टेल्को प्लान के साथ 300 एसएमएस देता है. इसके अलावा, आपको अमेजन प्राइम मोबाइल वर्जन का 30 दिनों का फ्री ट्रायल मिलेगा. आप लाइव कॉन्सर्ट और पॉडकास्ट सहित फ्री हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक का भी फ्री में लाभ उठा सकते हैं.

एयरटेल के 155 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में कंपनी 28 दिनों तक हर दिन 1GB डेटा देती है. अनलिमिटेड कॉलिंग, अमेजन मोबाइल एडिशन फ्री ट्रायल सब्सक्रिप्शन जैसे बेनेफिट्स मिलते हैं.
एयरटेल के 155 रुपये के प्रीपेड प्लान में आपको 24 दिनों के लिए कुल 1GB डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 300 एसएमएस की सुविधा मिलेगी. साथ ही इस प्लान में आपको Amazon Prime Video के मोबाइल वर्जन का 30 दिनों का फ्री ट्रायल और हैलो ट्यून्स और विंक म्यूजिक का फ्री एक्सेस मिलेगा.

Share:

Next Post

देश में पिछले 24 घंटों 2528 लोगों को हुआ कोरोना, 149 और मरीजों की मौत

Fri Mar 18 , 2022
नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 (Covid-19) के 2,528 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,30,04,005 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घट कर 29,181 रह गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी किए […]