img-fluid

राजबाड़ा पर होगी बरसाना की लट्ठ मार होली

March 20, 2022

  • दो साल बाद गेर में दिखेगा मथुरा-वृंदावन का नजारा

इंदौर। मंगलवार को निकलने वाली गेर में अलग-अलग तरह के नजारे देखने को मिलेंगे। संस्था सृजन की गेर में बरसाना की लठ्ठ मार होली की झलक देखने को मिलेगी। दो साल बाद रंगपंचमी (Rangpanchami) पर एक बार फिर शहर के बीचोबीच निकलने वाली गेर में रंगबिरंगे नजारे के साथ-साथ संस्कृति की झलक भी दिखेगी।

हिंदरक्षक संगठन गेर (hind rakshak organization non) की जगह फागयात्रा निकालेगा, जो नृसिंह बाजार से निकलेगी और गेर मार्ग से होती हुई पुन: यहीं समाप्त होगी। वहीं टोरी कार्नर और बड़ा गणपति (Tory Corner and Bada Ganpati) से निकलने वाली गेर इस बार दूसरे मार्ग से निकलेगी। संगम कॉर्नर चल समारोह समिति द्वारा निकाली जाने वाली गेर का यह 68वां वर्ष है।


इस बार गेर का प्रमुख आकर्षण बरसाना से आई टीम (team from Barsana) होगी, जो लठ्ठ मार होली का प्रदर्शन करेगी। इसके साथ ही राधाकृष्ण की रासरंग यात्रा और बांकेबिहारी का ढोल आकर्षण का केंद्र रहेगा। इसके साथ ही पानी की मिसाइल 200 फीट ऊपर तक जाएगी और लोगों को रंगों में भिगोएगी। वहीं 8 हजार किलो टैसू के रंग से बने गुलाल से आसमान गुलाबी होगा तो राजबाड़ा पर रंगों से आसमान में तिरंगा बनाया जाएगा।

Share:

  • आरटीओ में फिर खत्म हुए कार्ड, लाइसेंस की प्रिंटिंग बंद

    Sun Mar 20 , 2022
    पांच हजार से ज्यादा लाइसेंस अटके आरटीओ ने स्मार्टचिप कंपनी के उच्चाधिकारियों को दिए इंदौर को 10 हजार कार्ड भेजने के निर्देश इंदौर। इंदौर आरटीओ ऑफिस (Indore RTO Office) में पिछले कुछ समय से लाइसेंस से जुड़ी परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। इस बार परेशानी लाइसेंस कार्ड (license card) की कमी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved