
भोपाल । मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) से राज्यसभा की तीन रिक्त होने वाली सीटों के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी हो गई है। इसके साथ ही नामांकन (Enrollment) की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है, जो आगामी 31 मई तक चलेगी। नामांकन पत्रों की जांच एक जून को होगी और तीन जून तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मप्र विधानसभा (MP Assembly) में विधायकों के संख्या बल के आधार पर तीन में से दो सीटें भाजपा को मिलना तय है, जबकि एक सीट कांग्रेस के खाते में जाएगी।
मध्यप्रदेश के राज्यसभा (Rajya Sabha of Madhya Pradesh) की तीन सीटें खाली हो रही हैं। भाजपा सांसद एमजे अकबर और संपतिया उइके तथा कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा (Vivek Tankha) का कार्यकाल 29 जून को पूरा हो रहा है। इन तीन सीटों के लिए प्रदेश में चुनाव होने हैं। इसके लिए मंगलवार को विधानसभा के प्रमुख सचिव एवं रिटर्निंग अधिकारी एपी सिंह ने अधिसूचना जारी की। इसके साथ ही नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई। नामांकन पत्र सुबह 11.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे के बीच स्वीकार किए जाएंगे।
मध्यप्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा में फिलहाल भाजपा के 127, कांग्रेस 96, बहुजन समाजवादी पार्टी के दो, समाजवादी पार्टी का एक और निर्दलीय विधायक चार हैं। प्रदेश में राज्यसभा की कुल 11 सीटें है, जिनमें से 8 सीटें भाजपा और 3 सीटें कांग्रेस के पास है। इनमें से ही 29 जून को तीन सीटें खाली होंगी। इसके लिए यह चुनाव हो रहे हैं। मप्र विधानसभा में विधायकों के मौजूदा संख्या बल के अनुसार दो सीटें भाजपा और एक कांग्रेस को ही मिलने की संभावना है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved