
श्रीनगर । श्रीनगर (Srinagar) में मंगलवार को हुए एक आतंकी हमले में (In Terrorist Attack) जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) का एक पुलिसकर्मी (Policeman) शहीद हो गया (Martyred) । हमले में पुलिसकर्मी की बेटी (Daughter) भी गंभीर रूप से घायल हो गई (Seriously Injured) । पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि श्रीनगर के अंचार इलाके में आतंकवादियों ने पुलिसकर्मी सैफुल्ला कादरी और उनकी बेटी पर गोलीबारी की।
सूत्रों के अनुसार, “इस हमले में पुलिसकर्मी और उनकी बेटी को गोली लगी थी। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां हमले से बुरी तरह घायल पुलिसकर्मी ने दम तोड़ दिया।”
एक सूत्र ने कहा, “शहीद पुलिसकर्मी की बेटी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। तलाशी के लिए इलाके को घेर लिया गया है।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved