img-fluid

आचार संहिता के कारण बीयू कार्यपरिषद की बैठक स्थगित

May 29, 2022

भोपाल। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) की कार्यपरिषद की बैठक लगातार स्थगित हो रही है। अभी हाल में 12 मई को होने वाली कार्यपरिषद की बैठक भी स्थगित कर दी गई थी। अब ऐसे में कई प्रस्ताव इस बैठक में विवि प्रबंधन रखने वाला है, क्योंकि दो-तीन माह बाद कुलपति का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। अब 30 मई को होने वाली कार्यपरिषद की बैठक को आचार संहिता लागू होने की वजह से स्थगित कर दिया गया है। बैठक की अनुमति के लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने निर्वाचन आयोग से अनुमति मांगी है। अब निर्वाचन आयोग की अनुमति मिलने के बाद विवि ईसी सदस्यों को सूचित कर आगामी बैठक कराएगा। कार्यपरिषद की बैठक के एजेंडे में करीब आधा दर्जन मुद्दों पर चर्चा किया जाना था।


इस बैठक में राजभवन से भेजे गए करीब छह सदस्यों को शामिल किया जाएगा, लेकिन फिलहाल यह बैठक स्थगित हो गई है। निर्वाचन आयोग की मंजूरी के बाद ही बैठक हो सकेगी। बीयू ने 27 मई को आचार संहिता लागू होने के कारण 30 मई को होने वाली बैठक को निर्वाचन आयोग की अनुमति मिलने तक स्थगित कर दिया है। बैठक को स्थगित करने की वजह यह हो सकती है कि केाई भी सरकारी उपक्रम आचार संहिता लागू होने के बाद ऐसा कोई आयोजन या निर्णय नहीं ले सकता है जो जन मानस को प्रभावित करता हो। बीयू कार्यपरिषद के सदस्यों में कई राजनीतिक प्रतिनिधि भी शामिल हैं। वहीं बैठक में लिए गए फैसले अप्रत्यक्ष रूप से विद्यार्थियों को प्रभावित करने वाले हो सकते हैं, इसलिए विवि पत्र लिखकर आयोग से अनुमति लेने के बाद ही बैठक कराएगा। सबसे पहले पांच मई को बीयू में कार्य परिषद की बैठक होने वाली थी। इसके बाद यह बैठक 12 मई को आयोजित किए जाने के लिए तारीख तय की गई। बीयू में कुछ लोगों का कहना है कि 12 मई को ईसी के कुछ सदस्यों के उपलब्ध नहीं होने के साथ ही बैठक के लिए तैयार किए गए मिनिट्स में भी कुछ बदलाव करना था। इसके अलावा ईसी कैंसिल होने का सबसे प्रमुख कारण राजभवन के नामित सदस्यों का चयन नहीं होना है। बताया गया है कि राजभवन के दो सदस्य भी ईसी में मौजूद रहेंगे।

Share:

  • उम्रदराज अफसरों के भरोसे सरकारी विभाग

    Sun May 29 , 2022
    सरकारी विभागों में प्रथम श्रेणी संवर्ग के करीब 3 हजार पद खाली भोपाल। राज्य की प्रशासनिक मशीनरी उम्रदराज अधिकारियोंं और कर्मचारियों के सहारे चल रही है। उम्रदराज अधिकारियोंं और कर्मचारियों के कारण योजनाओं का क्रियान्वयन समय पर नहीं हो पा रहा है। जिसके आम जन को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उधर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved