
भोपाल। नगर निगम चुनाव को लेकर निगमायुक्त केवीएस चौधरी कोलसानी ने कंट्रोल रूम की शुरुआत की है। इसकी जिम्मेदारी उपायुक्त हर्षित तिवारी को सौंपी गई है। निर्वाचन कंट्रोल रूम हर्षवर्धन काम्पलेक्स माता मंदिर स्थित निगम के कार्यालय में स्थापित किया गया है। मतदान केन्द्रों के सत्यापन व उनके मतदान क्रमांक आदि का अंकन लाइट, पानी, फर्नीचर, पेंट, साफ-सफाई, रैम्प आदि की व्यवस्थाओं समेत संपत्ति विरूपण के तहत कार्रवाई करने हेतु दलों का भी गठन किया गया है। इसके साथ ही मतदान केन्द्रों की व्यवस्था हेतु गठित दल में विधानसभावार नोडल अधिकारी जोनवार/वार्डवार यांत्रिक, जलकार्य एवं विद्युत शाखा के सहायक यंत्री एवं स्वच्छता प्रभारी अपने संबंधित क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर निर्वाचन दिनांक तक सभी व्यवस्थाएं आपसी समन्वय के साथ सुचारू रूप से कार्य सम्पादित करेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved