img-fluid

पन्ना : कार एवं बोलेरो की भिड़ंत में छह की मौत, दो घायल

June 07, 2022

पन्ना। जिले के बृजपुर थाना क्षेत्र (Brijpur Police Station Area) अंतर्गत पहाड़ीखेड़ा चौकी के पास एक कार और बोलेरो के बीच जोरदार भिड़ंत (Heavy clash between car and Bolero) में छह लोगों की मौत (six people died) हो गई। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इससे पहले रविवार को उत्तराखंड में एक हादसे में जिले के 25 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। सोमवार देर शाम उनके शव भी उनके पैतृक गांव पहुंचे। इस तरह रविवार के बाद सोमवार का दिन भी जिले के लिए काला साबित हुआ।


जानकारी के अनुसार सोमवार को दोपहर करीब 3 बजे बृजपुर थाना अंतर्गत पहाडीखेरा मंझगंवा रोड पर एक कार एवं बोलेरो के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक साइकिल सवार भी हादसे के दौरान कार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बोलेरो सवार दो लोगों को चोटें आई हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बृजपुर थाना प्रभारी बखत सिंह सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गये। भीषण हादसे में कार चकनाचूर हो गई, जिसमें से शवों को निकालने के लिए जेसीबी के माध्यम बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने घायलों को हंड्रेड डायल के माध्यम से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

थाना प्रभारी बखत सिंह ने बताया कि हादसे में छह लोगों की मौत हुई है। मृतकों में कार चालक विनय गुप्ता और कार सवार ममता गुप्ता पत्नी हरिशंकर गुप्ता निवासी मानिकपुर उप्र, वीरेंद्र (34) पुत्र स्व. बद्री प्रसाद गुप्ता निवासी चित्रकूट, हरिशंकर गुप्ता (40) पुत्र मैयादीन गुप्ता निवासी मानिकपुर उप्र की मौके पर मौत हो गई। इसके अलावा हादसे के दौरान कार की चपेट आने से साइकिल सवार अमित गौड़ की भी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार सवार घायल बृजेंद्र छावड़ा के अलावा बोलेरो सवार सुंदेलाल और विजय कुमार को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कार सवार बृजेंद्र छावड़ा की इलाज दौरान मौत हो गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • भारत के अनाज पर दुनिया की निगाहें

    Tue Jun 7 , 2022
    – प्रमोद भार्गव एक समय था, जब यूरोप को ‘रोटी की टोकरी‘ की संज्ञा दी जाती थी। स्वयं भारत ने आजादी के बाद लंबे समय तक आस्ट्रेलिया से गेहूं आयात करते हुए अपनी बड़ी आबादी का पेट भरा। लेकिन आज भारत गेहूं ही नहीं अनेक आवश्यक खाद्य पदार्थों के उत्पादन में अग्रणी देश है। गर्म […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved