
इंदौर। भाजपा (BJP) ने आज दोपहर 16 में से 13 महापौर प्रत्याशियों (Mayor Candidate) की सूची घोषित कर दी है। फिलहाल इंदौर, ग्वालियर को होल्ड पर कर दिया है जहां नामों को लेकर विवाद चल रहा है। वही रतलाम की घोषणा भी कांग्रेस ने नहीं की है, इसलिए रतलाम को भी होल्ड पर रखा गया है।
प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने आज दोपहर महापौर प्रत्याशियों की घोषणा करते हुए बताया कि भोपाल से मालती राय, खंडवा से अमृता यादव, बुरहानपुर से माधुरी पटेल, उज्जैन से मुकेश टटवाल, जबलपुर से डॉक्टर जितेंद्र जामदार, मुरैना से मीना जाटव, देवास से गीता अग्रवाल, सागर से संगीता तिवारी, रीवा से प्रबोध व्यास, सतना से योगेश ताम्रकार, सिंगरौली से चंद्रप्रताप विश्वकर्मा, कटनी से ज्योति दीक्षित, छिंदवाड़ा से आनंद धुर्वे के नाम शामिल है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved