मनोरंजन

सलमान खान को क्यों दी थी बिश्नोई गैंग ने धमकी, हुआ खुलासा; खतरनाक थे इरादे


मुंबईः बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को पिछले दिनों लेटर भेजकर दी गई धमकी के मामले में नया खुलासा हुआ है. महाराष्ट्र सरकार के गृह विभाग के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान को ये धमकी क्यों दी थी. गृह विभाग से मिली सूचनाओं के आधार पर एएनआई ने दावा किया कि सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को धमकी देने के पीछे बिश्नोई गैंग का मकसद अपनी ताकत दिखाना था. वे डर का माहौल बनाना चाहते थे ताकि उसका फायदा उठाकर बड़े-बड़े बिजनेसमैन और एक्टर्स से उगाही कर सकें.

एएनआई के मुताबिक, हरियाणा पुलिस क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर दिनेश चौहान ने बताया कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के संदिग्ध महाकाल और आरोपी संतोष जाधव से पुलिस ने पूछताछ की थी. उनसे विक्रम बराड़ के ठिकाने का पता लगाने की कोशिश की गई थी, जो एक दूसरे मामले में फरार चल रहा है. चौहान के मुताबिक, महाकाल और जाधव विक्रम बराड़ से ऑनलाइन संपर्क में रहते थे, लेकिन हाल के दिनों में उनकी कोई बातचीत नहीं हुई है.


पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सलमान को धमकी वाले मामले की जांच के दौरान राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले विक्रम बराड़ का नाम सामने आया था. उसे ही इसका मास्टरमाइंड माना जा रहा है. इसके साथ ही दो संदिग्ध आरोपी सूरज और आमसा के नाम भी पता चले हैं. ये लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं और राजस्थान के जालोर के रहने वाले हैं. ये तीनों मुंबई के कल्याण में रुके थे और कथित तौर पर धमकी वाला लेटर छोड़ा था.

बता दें कि सलमान खान के पिता सलीम खान को 5 जून को जॉगिंग के दौरान बेंच पर लेटर मिला था, जिसमें उन्हें और सलमान खान को धमकी दी गई थी. लिखा था कि उनका हाल भी सिद्धू मूसेवाला जैसा कर दिया जाएगा. लेटर में नीचे ‘जी.बी. एल.बी.’ लिखा था. इससे अंदाजा लगाया गया कि ये कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई हो सकते हैं. पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की पिछले महीने पंजाब के मानसा जिले में अंधाधुंध गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी. इस वारदात की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली थी. सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सलमान खान को धमकी मिलने से पुलिस हरकत में आ गई.

Share:

Next Post

आ रही Maruti की एक और सस्ती कार, बाजार में आते ही मचा देगी तहलका

Tue Jun 14 , 2022
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी जल्द ही घरेलू बाजार में अपनी सबसे सस्ती और मशहूर कार Alto के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस साल दीवाली तक यह बिल्कुल नए फीचर्स के साथ ही नया इंजन और बेहतर डिजाइन के साथ आ […]