खंडवा। शहर के हजरत खानशाहवली (Hazrat Khanshawali) वार्ड क्रमांक 36 में प्रचार के दौरान एआईएमआईएम प्रत्याशी (AIMIM Candidate) और कार्यकर्ताओं के साथ एक युवक ने जमकर मारपीट की।
जानकारी के मुताबिक युवक नशे का आदि है। जिस वक्त एआईएमआईएम प्रत्याशी (AIMIM Candidate) अपने कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड में जनसंपर्क करते हुए घूम रहे थे, उसी दौरान यह नशेड़ी युवक ने आकर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। कार्यकर्ता कुछ समझ पाते उससे पहले युवक ने ईंट और पत्थर मारना शुरू किया जिससे एक कार्यकर्ता को हाथ में चोट आई है।
घायल युवक का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है और वह खतरे से बाहर है। हारून खत्री शहर के खनशाह वली में एआईएमआईएम की ओर से पार्षद प्रत्याशी है। मारपीट के बाद पार्षद पद का प्रत्याशी मोघट थाने शिकायत करने पहुंचा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved