img-fluid

रूपयों की मांग कर गाड़ी में तोडफ़ोड़

July 28, 2022

  • आरोपियों की तलाश में जुटी घमापुर पुलिस

जबलपुर। घमापुर थाने में राज यादव उम्र 21 वर्ष निवासी चांदमारी तलैया टेस्टिंग रोड ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह जयंती काम्पलेक्स में मोबाईल रिपेरिंग का काम करता है। बीती रात 10 बजे वह एवं उसके पापा अशोक यादव, शुक्ला होटल घमापुर में लाल टेलर्स की दुकान में बैठे थे। जहॉ पर कपड़े सिलाने के लिये यश थोराट, शिवम, पलाश आये और लाल टेलर्स दुकान के मालिक महेश कुमार केवट से बोले कि हमारे कपड़े सिल दो तो उन्होने कहा कि अभी टाईम ज्यादा हो गया है। अभी कपड़े नही सिल पायेगे कल आ जाना। इसी बात पर से यश थोराट, शिवम, पलाश बहस करके वहा से चले गये फिर थोड़ी देर बाद बेस बाल एवं बांस के डण्डे लेकर आये और टेलर मास्टर से बोलने लगे कि तू आज कल बहुत बजनदार बन रहा है।


बहुत पैसे कमा रहा है, हमे पैसे दो कहते हुये गालीगलौज कर दुकान के अंदर घुस आये। उसके पापा अशोक यादव ने उनका विरोध किया तो उसके पापा एवं टेलर मास्टर महेश केवट को पलाश एवं यश थोराट ने तथा उसे पलाश और शिवम ने डण्डे से मारपीट कर तीनों के सिर हाथ पैर मे चोट पहुचा दिये । तीनो ने मिलकर पापा की ड्रीम योगा मोटर सायकिल एवं टेलर मास्टर की दुकान में तोडफ़ोड़ कर दी। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Share:

  • नागझिरी पुलिस ने दो चोरों को पकड़ा और 7 वाहन बरामद कर लिए

    Thu Jul 28 , 2022
    दोनों आरोपी फ्रीगंज क्षेत्र के ही निकले-मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने किया गिरफ्तार उज्जैन। नागझिरी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद फ्रीगंज क्षेत्र निवासी दो युवकों को हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर 7 वाहन चोरी के जब्त कर लिए। आरोपी पैरों से हैंडल लॉक तोड़कर वाहन चुरा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved