img-fluid

इधर समझाइश, उधर अधिकारी के सामने कर्कश आवाज करती सुपर बाइक

July 31, 2022

इंदौर। इंदौर यातायात पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण कम करने के लिए कल व्हाइट चर्च चौराहे पर अनावश्यक हॉर्न ना बजाने के लिए अभियान चलाया। डीसीपी यातायात से लेकर इंदौर पुलिस कमिश्नर तक हाथों में तख्तियां लिए लोगों को इसके लिए जागरूक करते नजर आए।

इसी अभियान के दौरान एक सुपर बाइक तेजी से जीपीओ की तरफ निकली। बाइक पर एक्जॉस्ट मोडिफाइड साइलेंसर लगा था, जो कर्कश आवाज कर रहा था। यातायात पुलिस ने जनवरी में अभियान की शुरुआत ही इस तरह के साइलेंसर बाइक से हटाने को लेकर की थी। कल जब बाइक सवार अभियान के दौरान डीसीपी यातायात और अन्य अधिकारियों के सामने से गुजरा, तो तुरंत वायरलेस कॉल कर उसे रुकवाया गया।


सूचना पर नवलखा चौराहा पर यातायात प्रबंधन कर रहे सूबेदार चंद्रेश मरावी और आरक्षक धर्मवीर ने बाइक को रोक वापस व्हाइट चर्च चौराहा लेकर आए, जहां डीसीपी महेशचंद जैन ने खुद कार्रवाई की। पूछताछ में बाइक सवार के पास जरूरी दस्तावेज भी नहीं मिले। समझाइश के बाद कार्रवाई के लिए मौके पर ही बाइक को जब्त किया गया। बाइक से मोडिफाइड साइलेंसर निकलवाकर अब मानक साइलेंसर लगवाया जाएगा और चालक पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि विभाग ने इस संबंध में आदेश भी जारी किए हैं कि इस तरह के साइलेंसर लगवाने और लगाने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

Share:

  • बुध के गोचर से इन 4 राशि वालों का चमकेगा भाग्‍य, मिलेंगे जबरदस्‍त लाभ

    Sun Jul 31 , 2022
    नई दिल्ली। ग्रहों के राजकुमार बुध 1 अगस्त को मध्यरात्रि 3 बजकर 51 मिनट पर राशि परिवर्तन करेंगे। इस दौरान बुध कर्क राशि से सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। 21 अगस्त तक सिंह राशि (Leo sun sign) में रहने के बाद कन्या राशि में प्रवेश कर जाएंगे। बुध राशि परिवर्तन (Mercury zodiac change) का प्रभाव […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved