जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

बुध के गोचर से इन 4 राशि वालों का चमकेगा भाग्‍य, मिलेंगे जबरदस्‍त लाभ

नई दिल्ली। ग्रहों के राजकुमार बुध 1 अगस्त को मध्यरात्रि 3 बजकर 51 मिनट पर राशि परिवर्तन करेंगे। इस दौरान बुध कर्क राशि से सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। 21 अगस्त तक सिंह राशि (Leo sun sign) में रहने के बाद कन्या राशि में प्रवेश कर जाएंगे। बुध राशि परिवर्तन (Mercury zodiac change) का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा। जानें बुध गोचर का किन राशि वालों को मिलेगा सबसे ज्यादा लाभ-

मेष
बुध गोचर (Mercury transit) आपकी राशि के पांचवें भाव में होने से आपके लिए यह लाभकारी साबित हो सकता है। इस दौरान आपको कार्यों में सफलता (success) हासिल होगी। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले जातकों को सफलता मिलेगी। संतान की ओर से सुखद समाचार (good news) मिल सकता है। लव लाइफ अच्छी रहेगी।



कर्क-
बुध गोचर आपकी राशि से द्वितीय भाव में होने से आपको इस दौरान शुभ परिणाम की प्राप्ति होगी। इस दौरान आपकी वाणी में सुधार होगा। आय में वृद्धि के साधन बढ़ेंगे। लंबे समय से अटके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है। नौकरी की तलाश कर रहे छात्रों के लिए यह समय किसी वरदान से कम नहीं है।

तुला-
आपकी राशि से एकादश भाव में बुध गोचर होने से आपके लिए यह अवधि लाभकारी साबित हो सकती है। बुध के प्रभाव से आपको करियर में तरक्की मिल सकती है। आपके कार्यों की सराहना होगी। संतान संबंधी परेशानी दूर होगी। मुश्किल कामों पर विजय हासिल करेंगे।

कुंभ-
आपकी राशि से सप्तम भाव में बुध गोचर होने से आपके लिए यह समय शुभ रहेगा। इस अवधि में आपको सफलता हासिल हो सकती है, हालांकि कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। ससुराल पक्ष का सहयोग मिलेगा। व्यापारियों के लिए समय उत्तम है। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को सफलता मिल सकती है।

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Share:

Next Post

पब पर छापा, एक हॉल में चार सौ युवक-युवतियां धुएं के बीच झूमते मिले

Sun Jul 31 , 2022
इन्दौर। त्योहारों (Festivals) के मद्देनजर कल डीसीपी (DCP) और एडीसीपी रात में गश्त (Patrol) पर निकले थे। इस दौरान विजयनगर क्षेत्र (Vijayanagara Area) में एक पब (Pub) चल रहा था। टीम पहुंची तो देखा कि एक हॉल में 400 से अधिक युवक-युवतियां (Youth) भरे हुए थे और पूरे हॉल में धुआं हो रहा था। पुलिस […]