img-fluid

ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलटी, 10 लोगों की मौत

September 26, 2022


लखनऊ । लखनऊ में (In Lucknow) ट्रक की टक्कर से (Due to Truck Collision) ट्रैक्टर ट्रॉली (Tractor-Trolley) तालाब में (In Pond) पलट जाने (Overturned) से 10 लोगों की मौत हो गई (10 People Died) । आईजी लक्ष्मी सिंह ने कहा,”लखनऊ के इटौंजा में कुम्हारवां रोड पर गद्दीनपुरवा के पास हुए इस हादसे में एसडीआरएफ की सहायता से सभी लोगों को निकाला गया है। 37 लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है। 10 लोग मृत पाए गए, टीमें बनाकर पंचनामा कराने की कार्रवाई शुरु हो गई है।”


जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि एक ट्रैक्टर ट्राली पर सोमवार को कुछ लोग सवार होकर आयोजन के लिए जा रहे थे, तभी उसकी एक ट्रक से भिंड़त हो गई जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल है। घायलों का उपचार चल रहा है। मौके पर सभी अधिकारी मौजूद हैं। राहत बचाव कार्य तेजी से चल रहा है।

स्थानीय लोगों के अनुसार सीतापुर के अटरिया स्थित तिकौली गांव से मुंडन को एक परिवार निकला थाा। नवरात्रि के पहले दिन इटौंजा के ऊनई देवी मंदिर में मुंडन होना था। इसके लिए पूरा परिवार रिश्तेदारों व परिचितों के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर मंदिर जा रहा था। ट्रैक्टर-ट्रॉली असनहा के गद्दीपुरवा गांव के पास पहुंची, इसी बीच बेहटा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर-ट्रॉली सीधे सड़क किनारे बड़े तालाब में जा गिरी।

इस हादसे में घायलों को निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम और गोताखोर लगे हुए हैं। बचाव के लिए दोनों तरफ के रास्तों को ब्लॉक किया गया है। क्रेन मंगवा ली गई है। ट्रैक्टर-ट्राली को बाहर निकाला गया है। 8 से ज्यादा एंबुलेंस मौके पर भेजी गई है।

Share:

  • 1000 से अधिक छात्र फेल हो गए लखनऊ विवि की राष्ट्र गौरव और पर्यावरण अध्ययन की परीक्षा में

    Mon Sep 26 , 2022
    लखनऊ । लखनऊ विश्वविद्यालय में (In Lucknow University) बीए फाइनल सेमेस्टर (BA Final Semester) के 1,000 से अधिक छात्र (More than 1000 Students) राष्ट्र गौरव और पर्यावरण अध्ययन (National Pride and Environmental Studies) की परीक्षा (Examination) में फेल हो गए (Failed) । विवि के परीक्षा विभाग के अनुसार परीक्षा में 13,392 छात्र उपस्थित हुए, जबकि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved