
जबलपुर । मुंबई-हावड़ा मेल से युवती के माध्यम से एक व्यापारी द्वारा भेजे जा रहे 30 लाख रुपए चोरी होने और जबलपुर से ही दो आरोपी पकड़े जाने के बाद अब मामले को हवाला से जोड़कर देखा जा रहा है। यह रकम करमचंद चौक निवासी जिस व्यापारी पंजू गोस्वामी की बताई जा रही है, उसका नाम एक पखवाड़ा पूर्व नरसिंहपुर स्टेशन पर पकड़ाए करीब 50 लाख रुपए के मामले में भी सामने आया था। नरसिंहपुर में जिस युवक से यह रकम पकड़ी गई थी, उसने पुलिस को पूरी रकम पंजू गोस्वामी की होना बताया था।
मुंबई – हावड़ा मेल से गायब हुए 30 लाख रुपए भी पंजू गोस्वामी द्वारा ही युवती के माध्यम से मुंबई भेजे जा रहे थे। जानकारी के अनुसार 12 अक्टूबर को नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने घमापुर निवासी मनोज चौधरी को 50 लाख रुपए के साथ पकड़ा था। पूछताछ में मनोज ने बताया था कि यह रकम वह पंजू के कहने पर मुंबई ले जा रहा था इस बार रकम ले जाने युवती का इस्तेमाल- बताया जाता है कि 14 अक्टूबर को मुंबई मेल से 30 लाख रुपए की रकम पंजू गोस्वामी की दुकान में काम करने वाली युवती रवीना कोरी के माध्यम से भेजी जा रही थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved