सीहोर। जिले के इछावर नगर स्थित विद्युत कंपनी कार्यालय (Electricity company office at Ichhawar Nagar) पर बुधवार को भोपाल लोकायुक्त पुलिस की टीम ने दबिश देकर बिजली कंपनी के सहायक यंत्री कैलाश चंद चौधरी (Assistant Engineer Kailash Chand Choudhary) को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार (Arrested red handed taking bribe) किया गया है। लोकायुक्त ने यह कार्रवाई एक प्राइवेट ठेकेदार ओमप्रकाश चखार की शिकायत पर की।
लोकायुक्त टीम द्वारा बुधवार को योजनाबद्ध तरीके से पैसे देकर शिकायतकर्ता को सहायक यंत्री कैलाश चंद चौधरी के पास भेजा और जैसे ही उसने पैसे दिए, उसी समय लोकायुक्त टीम ने दबिश देकर सहायक यंत्री को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया। यह कार्रवाई लोकायुक्त डीएसपी योगेश खुरचनिया के नेतृत्व में आठ सदस्यीय टीम द्वारा की गई। आरोपित के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है और फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरोपित सहायक यंत्री द्वारा कार्यालय में किन-किन कामों को अनुमति दी गई है, उसकी जानकारी जुटाई जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved