img-fluid

उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक पर ब्लास्ट, 13 दिन पहले PM मोदी ने काटा था फीता

November 13, 2022

नई दिल्ली: राजस्थान में उदयपुर-अहमदाबाद के नए रेलवे ट्रैक को विस्फोट कर उड़ाने का मामला सामने आया है जहां शनिवार देर रात अज्ञात लोगों ने डेटोनेटर से विस्फोट किया जिसके बाद नजदीकी इलाके में हड़कंप मच गया और ओढ़ा पुल के पास रेलवे ट्रैक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि ग्रामीणों की वजह से चलती ट्रेन के संचालन को रोक दिया गया जिसके बाद बड़ा हादसा होने से टल गया.

वहीं घटना की सूचना मिलते ही एटीएस टीम, पुलिस, जिला प्रशासन सहित सभी एजेंसियां मौके पर पहुंची. मालूम हो कि 13 दिन पहले शुरू हुए उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे लाइन पर बने पुल पर यह घटना हुई है जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर को ही इस लाइन का लोकार्पण किया था. वहीं पता चला है कि बदमाशों की साजिश ब्लास्ट कर पूरे पुल को उड़ाने की थी. घटना के दौरान सबसे पहले स्थानीय लोगों ने पुल के पास तेज धमाके की आवाज सुनी थी जिसके बाद आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गए.

विस्फोट के बाद जांच एजेंसी को मौके पर बारूद भी मिला है और बताया जा रहा है कि ब्लास्ट के बाद पटरियों पर क्रैक आ गए हैं. हालांकि धमाके से करीब 4 घंटे पहले ही ट्रैक से ट्रेन गुजरी थी. वहीं घटना के बाद अहमदाबाद से उदयपुर आ रही ट्रेन को डूंगरपुर में ही रोक दिया गया. जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा का कहना है कि डेटोनेटर से पुल को उड़ाने की कोशिश की गई है और पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़ लेगी.


विस्फोट से रेलवे ट्रैक पर हुए क्रेक
घटना के मुताबिक उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक जिस पर उदयपुर से असारवा और असारवा से उदयपुर के लिए एक-एक ट्रेन का संचालन किया जा रहा था वहां बीती रात ओढा पुलिया पर ग्रामीणों ने विस्फोट की तेज आवाज सुनी जिसके बाद कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो वहां रेलवे ट्रैक पर क्रेक मिले और कई सारे बोल्ट भी गायब मिले.

इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी जिसके बाद पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और डीजी पुलिस ने घटना की गहराई से जांच करने के आदेश दिए हैं.

वहीं रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि डेटोनेटर से इस ट्रैक को उड़ाने की कोशिश की गई है जिसके बाद रेलवे की सिविल टीम मौके पर पहुंचकर ट्रैक को जल्द दुरुस्त करने का काम कर रही है और रेलवे ट्रैक के पूरी तरह से दुरुस्त होने के बाद ट्रेन का संचालन फिर से शुरू किया जाएगा. वहीं घटनास्थल पर बम स्क्वायड टीम को भी बुलाया गया है और साथ ही एफएसएल की टीम भी जांच कर रही है.

Share:

  • आधार से चला सकते हैं अपना UPI, जानिए कैसे करना है इस सर्विस का इस्तेमाल

    Sun Nov 13 , 2022
    नई दिल्ली: फिनटेक कंपनी फोनपे ने आधार बेस्ड यूपीआई की सर्विस शुरू की है. इस नई सर्विस में आधार से यूपीआई को जोड़कर ट्रांजैक्शन किया जा सकता है. इस नई सुविधा में आधार की मदद से ओटीपी ऑथेंटिकेशन होता है और ट्रांजैक्शन पूरा किया जाता है. यह सर्विस उसी तरह है जैसे यूपीआई ऐप पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved