नई दिल्ली। ग्लोबल संकट (global crisis के चलते जहां भारतीय शेयर बाजार (indian stock market) में आज गिरावट (fal) से शुरुआत हुई, वहीं रुपए में भी 37 पैसे की लंबी गिरावट दर्ज हुई है। रुपया 37 पैसे गिरकर डॉलर (dollar) के मुकाबले 81 रुपए (rupee) 37 पैसे तक जा पहुंचा।
वहीं भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार (business) की शुरुआत हुई है। ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार में ये गिरावट है। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 170 अंकों की गिरावट के साथ 61,812 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 51 अंकों की गिरावट के साथ 18,358 पर खुला है। हालांकि अभी बाजार में निचले लेवल से थोड़ी रिकवरी देखी जा रही है और सेंसेक्स फिलहाल 119 अंकों की गिरावट तो निफ्टी 42 अंकों नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved