
नई दिल्ली । केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) कुछ चावल-आटा मिलों के मालिकों (Owners of Rice-Flour Mills), एजेंटों (Agents) और भ्रष्टाचार के आरोपी (Accused of Corruption) सरकारी अधिकारियों (Government Officials) के देश भर में (Across the Country) 50 से अधिक ठिकानों पर (More than 50 Locations) छापेमारी की (Raided) । सीबीआई एफसीआई (भारतीय खाद्य निगम) में भ्रष्टाचार के संबंध में विशिष्ट इनपुट पर काम कर रही है।
सीबीआई ने एक डिप्टी जर्नल मैनेजर (डीजीएम) राजीव कुमार मिश्रा को गिरफ्तार किया, जब वह पंजाब के रविंदर सिंह खेड़ा से 50,000 रुपये की रिश्वत लेने वाला था। सीबीआई ने कहा कि दो दिन पहले इस संबंध में सरकारी अधिकारियों, निजी संस्थाओं, एजेंटों और मिल मालिकों सहित 74 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
फिलहाल दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में छापेमारी जारी है। दिल्ली में दो ठिकानों पर सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारी छापेमारी कर रहे हैं जबकि पंजाब में लुधियाना, पटियाला और अमृतसर में छापेमारी चल रही है। हरियाणा में हिसार और अंबाला में छापेमारी जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved