img-fluid

Hyundai Venue का नया मॉडल हुआ लॉन्च, अब ऐसे मिलेगा ज्यादा माइलेज, जानें नई कीमत

February 02, 2023

डेस्क: Hyundai ने कॉम्पैक्ट एसयूवी Hyundai Venue का अपडेटेड मॉडल लॉन्च कर दिया है. हालांकि, नया मॉडल आने पर एसयूवी के दाम में 25,000 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है. नई कीमत की बात करें तो सबसे सस्ते Venue E पेट्रोल वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 12.51 लाख रुपए, जबकि टॉप स्पेक SX(O) डीजल का एक्स-शोरूम प्राइस 12.51 लाख रुपए है.

खास बात यह है कि साउथ कोरियाई ऑटो कंपनी ने वेन्यू के नए मॉडल को पहले से ज्यादा पावरफुल डीजल इंजन के साथ पेश किया है. न्यू वेन्यू में 115hp डीजल इंजन की पावर मिलेगी. यह इंजन RDE और E20 कॉम्प्लिएंट है और आगामी एमीशन नियमों का पालन करेगा. कंपनी ने डीजल इंजन वेरिएंट के प्राइस में कोई बढ़ोतरी नहीं की है.

खास बात यह है कि साउथ कोरियाई ऑटो कंपनी ने वेन्यू के नए मॉडल को पहले से ज्यादा पावरफुल डीजल इंजन के साथ पेश किया है. न्यू वेन्यू में 115hp डीजल इंजन की पावर मिलेगी. यह इंजन RDE और E20 कॉम्प्लिएंट है और आगामी एमीशन नियमों का पालन करेगा. कंपनी ने डीजल इंजन वेरिएंट के प्राइस में कोई बढ़ोतरी नहीं की है.


नई वेन्यू के 115hp डीजल इंजन का इस्तेमाल Hyundai Creta और Alcazar में भी होता है. इसके अलावा Kia Sonet, Seltos और Carens को भी ये इंजन पावर देता है. पेट्रोल इंजन की बात करें तो नई वेन्यू में पिछले मॉडल की तरह 1.2 लीटर NA और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलेंगे.

नई एसयूवी में स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन के साथ इंटिग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर (ISG) फीचर भी दिया गया है. इससे फ्यूल इकोनॉमी बेहतर होगी और कार अच्छा माइलेज देगी. इसमें 8 इंच की टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रायड ऑटो और एप्पल कारप्ले, डिजिटल क्लस्टर, फ्रंट-रियर स्पीकर, 16 इंच का डामंड कट अलॉय व्हील, एयरबैग जैसे फीचर्स मिलते हैं.

हुंडई वेन्यू (पेट्रोल) के 1.0 टर्बो S(0) iMT, 1.0 टर्बो S(0) DCT, 1.0 टर्बो SX(0) iMT और 1.0 टर्बो SX(0) DCT वेरिएंट की कीतम में सबसे ज्यादा 25,000 रुपए का इजाफा हुआ है. हुंडई एसयूवी की टक्कर किआ सोनेट, मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, रेनॉ काइगर जैसी एसयूवी से होती है. वहीं, अपकमिंग मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स भी इसकी राइवल एसयूवी है.

Share:

  • Minor Heart Attack के बाद होती है ये परेशानी, एक्सपर्ट से जानें इसके लक्षण

    Thu Feb 2 , 2023
    डेस्क: पिछले कुछ सालों से हार्ट अटैक के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. गैर संक्रामक बीमारियों में कैंसर के बाद सबसे ज्यादा मौतें कार्डियोवैस्कुलर डिजीज से ही हो रही हैं. दिल का दौरा पड़ने से अचानक मौत होने के केस भी सामने आ रहे हैं. डॉक्टर बताते हैं कि कई मामलों में हार्ट अटैक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved