
पुष्कर । अन्तर्राष्ट्रीय होली महोत्सव (International Holi Festival) 4 मार्च से 7 मार्च तक (From March 4 to March 7) पुष्कर में (In Pushkar) होगा (Will be Held) । अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री राजेन्द्र सिंह ने बताया कि महोत्सव के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
महोत्सव की व्यवस्थाओं के लिए प्रकोष्ठों का गठन किया गया है। जिला कलक्टर श्री अंश दीप की अध्यक्षता में जिला कार्यकारी एवं वित्त समिति बनाई गई है। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त होंगे।
इसी प्रकार स्वच्छता प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी पुष्कर उपखण्ड अधिकारी, कानून-शांति, यातायात एवं वाहन व्यवस्था प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी जिला पुलिस अधीक्षक तथा पशु कार्यक्रम प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक को नियुक्त किया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved