img-fluid

मां बनने वाली है सीमा हैदर, 5वीं बार देगी बच्चे को जन्म!, 5 माह की गर्भवती होने की चर्चाएं

July 31, 2023

नई दिल्ली। अवैध रूप से पाकिस्तान (Pakistan) से भारत (Bharat) आई सीमा हैदर जल्द ही एक बार फिर गुड न्यूज दे सकती है। 30 वर्षीय सीमा हैदर के पांचवीं बार प्रेग्नेंट होने की चर्चाएं हैं। सीमा को पहले पति से गुलाम हैदर से तीन बेटियां और एक बेटा है। बताया जा रहा है कि सीमा हैदर पांच माह की गर्भवती (Pregnent) है और उसके पेट में सचिन का बच्चा है।


कुछ दिन पहले सचिन मीणा सीमा का मेडिकल चेकअप (medical checkup) कराने भी ले गया था। दरअसल, सीमा हैदर अब तक पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के लिए अनसुलझे सवालों की पहेली बनी हुई है। सीमा एक सच्ची प्रेमिका है या फिर जासूस अब तक इसको लेकर कुछ भी पूरी तरह साफ नहीं हो सका है। हालांकि, आए दिन सीमा हैदर को लेकर किए जा रहे चौंकाने वाले दावे वाकई हैरान करने वाले हैं।

पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली सीमा हैदर 13 मई को नेपाल के रास्ते अपने चार बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई थी। सीमा हैदर को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने पर 4 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया गया था और उसके भारतीय प्रेमी सचिन मीणा को अवैध प्रवासी को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

Share:

  • J&K: अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार जवान के अपहरण का दुस्साहस

    Mon Jul 31 , 2023
    जम्मू (Jammu)। सीमापार के इशारे पर एक बार फिर दहशत फैलाने की साजिश (conspiracy to spread terror) रची गई है। इसकी शुरुआत दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) से की गई है। साजिश है कि अनुच्छेद 370 हटने की वर्षगांठ (Article 370 abrogation anniversary) से पहले वर्ष 2018 के हालात पैदा किए जाएं जब खौफ से कई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved