img-fluid

Gyanvapi: ASI सर्वे के दौरान इमाम के फीता पकड़ने पर विवाद, हिंदू पक्ष ने जताई आपत्ति

August 09, 2023

वाराणसी (Varanasi)। ज्ञानवापी में सर्वे (Gyanvapi Survey) के दौरान मंगलवार को विवाद हो गया। हिंदू पक्ष (Hindu side) ने आरोप लगाया कि सर्वे में इमाम (Imam) मदद करते देखे गए। माप-जोख के वक्त इमाम ने फीता पकड़ा था। दूसरी तरफ, अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी (Anjuman Intejamia Masjid Committee) इसे बेवजह का विवाद बता रही है। कमेटी के संयुक्त सचिव एसएम यासीन ने कहा कि सर्वे टीम के सदस्य ने ही इमाम से फीता पकड़ने के लिए कहा था। इसकी जानकारी सर्वे टीम के सदस्यों से ली जानी चाहिए।

ज्ञानवापी में छठवें दिन भी सर्वे जारी रहा। एएसआई की टीम ने दक्षिण की तरफ तहखाने की जांच की है। साफ-सफाई के बाद साक्ष्य जुटाए हैं। पश्चिमी दीवार के आसपास सर्वे हुआ है। नींव व उससे सटे क्षेत्रों में मशीन लगाकर जानकारी जुटाई गई। टीम साक्ष्य जुटा रही है, लेकिन कोई जानकारी हिंदू या फिर मुस्लिम पक्ष को नहीं दे रही। दोनों पक्ष सर्वे में सहयोग कर रहे हैं।


इसी बीच नाप-जोख कर रही एएसआई की टीम के साथ मौजूद इमाम के फीता पकड़ने का मामला सामने आ गया। इस पर हिंदू पक्ष ने आपत्ति की और एएसआई की टीम परिसर का कोना-कोना खंगाल रही है। अगर जरूरत हो तो सर्वे में और विशेषज्ञों को जोड़ा जाना चाहिए। किसी की मदद लेना ठीक नहीं है। उधर, मसाजिद कमेटी के संयुक्त सचिव का कहना है कि इमाम सर्वे में मदद कर रहे हैं। इमाम के फीता पकड़ने का मामला बाहर कैसे आया, इसकी जांच होनी चाहिए।

मसाजिद कमेटी कर रही सहयोग, चार को तैनाती
अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के अधिवक्ता मंगलवार को सर्वे के दौरान नहीं पहुंचे। मसाजिद कमेटी के संयुक्त सचिव एसएम यासीन ने कहा कि सर्वे में अधिवक्ताओं की कोई जरूरत नहीं महसूस की जा रही है। कमेटी की तरफ से हाजी इकबाल, जावेद इकबाल, एजाज मोहम्मद और शमशेर अली सर्वे टीम के साथ मौजूद रहे हैं। जैसे ही अधिवक्ता की जरूरत पड़ेगी, वैसे ही भेजा जाएगा।

एएसआई का सर्वे संतोषजनक है। जो भी सहयोग मांगा जा रहा, उसे दिया जा रहा है। सर्वे टीम पश्चिमी दीवार की तरफ गहनता से जांच कर रही है। तथ्यहीन रिपोर्टिंग का मामला अदालत के संज्ञान में लाया गया है। इस पर बुधवार को सुनवाई होनी है। इससे पहले जिला प्रशासन से भी सख्ती की मांग की गई थी। वादी पक्ष से संयत बरतने की उम्मीद है। यह मामला संवेदनशील है। अदालत के आदेश पर सर्वे चल रहा है। नतीजों का इंतजार करना चाहिए।
– एसएम यासीन, संयुक्त सचिव, अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी

Share:

  • मंदिर में घुसे 'आतंकी' से डरकर बच्चा रोया तो पिता ने 'आतंकी' को जड़ दिए थप्पड़, जानिए क्या है आखिर मामला

    Wed Aug 9 , 2023
    धुले। महाराष्ट्र के धुले (Dhule of Maharashtra) में एक मंदिर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां एक आंतकवादी (Terrorist) हाथ में राइफल (rifle) लेकर घुस आया। इससे यहां मौजूद लोग सहम गए और बच्चे डरकर चीखने लगे। इतना ही नहीं, अपने बच्चों को रोते देख नाराज एक पिता ने आतंकवादी को थप्पड़ जड़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved