ज़रा हटके देश

मंदिर में घुसे ‘आतंकी’ से डरकर बच्चा रोया तो पिता ने ‘आतंकी’ को जड़ दिए थप्पड़, जानिए क्या है आखिर मामला

धुले। महाराष्ट्र के धुले (Dhule of Maharashtra) में एक मंदिर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां एक आंतकवादी (Terrorist) हाथ में राइफल (rifle) लेकर घुस आया। इससे यहां मौजूद लोग सहम गए और बच्चे डरकर चीखने लगे। इतना ही नहीं, अपने बच्चों को रोते देख नाराज एक पिता ने आतंकवादी को थप्पड़ जड़ दिया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि, बाद में पता चला कि पुलिस मॉक ड्रिल कर रही थी।


6 अगस्त को स्वामी नारायण मंदिर में पुलिसवाले आतंकी हमला होने की तैयारी का जायजा लेने के लिए मॉक ड्रिल कर रहे थे, उस समय बड़ी संख्या में परिवारवाले बच्चों के साथ मौजूद थे। डमी आंतकवादी मुंह पर कपड़ा बांधे और हाथ में राइफल लेकर घुस आए। डमी आतंकी को बंदूकों के साथ और एक नागरिक को बंधक बनाए देखने पर मंदिर में चीख-पुकार मचने लगी। डर से बच्चे रोने लगे। इन सबके बीच एक बच्चे का नाराज पिता हाथ में बंदूक लिए डमी आतंकी को जोरदार थप्पड़ जड़ देता है। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। हंगामा बढ़ता देख मौके पर मौजूद पुलिसवालों ने बीच-बचाव किया।

मंदिर में पुलिस के अचानक मॉक ड्रिल करने और फिर थप्पड़ मारने की घटना से थोड़ी देर तक मंदिर में अफरा-तफरी मची रही। हालांकि, बाद में सब शांत हो गए थे। बता दें, आतंकी खतरे से निपटने के लिए धुले पुलिस ने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर शहर के स्वामी नारायण मंदिर की कैंटीन में मॉक ड्रिल की थी। आमतौर पर पुलिस इस तरह से अपनी तैयारियों को परखती है।

Share:

Next Post

45 हजार कमाने वाला स्टोर कीपर निकला 10 करोड़ का मालिक, आयकर छापे में हुआ खुलासा

Wed Aug 9 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । भोपाल (Bhopal) में लोकायुक्त (Lokayukta) की टीम ने रिटायर्ड स्टोर कीपर (store keeper) के ठिकानों पर छापा मारा (raided) . अधिकारी उस समय हैरान (Astonished) रह गए जब पता चला कि 45 हजार रुपये प्रति माह की सैलरी वाला रिटायर्ड स्टोर कीपर 10 करोड़ से अधिक संपत्ति का मालिक है. […]