img-fluid

Box Office Clash: बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी, इन फिल्मों के बीच होगा कड़ा मुकाबला

September 28, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli)। सिनेमा (Cinema)की दुनिया में हर सप्ताह नई-नई फिल्में रिलीज (release)होती हैं। इस साल भी कई शानदार फिल्में दर्शकों (audience) के बीच आईं। जनवरी में पठान से शानदार (Fabulous)शुरुआत हुई। इसके बाद बीते महीने रिलीज हुई गदर ने भी खूब चांदी कूटी। अभी इस साल को खत्म होने में कुछ महीने बाकी हैं और कई शानदार फिल्में रिलीज की कतार में हैं। इन फिल्मों की रिलीज को और ज्यादा रोमांचक मोड़ मिलेगा इनके क्लैश से। जी हां, आने वाले दिनों में कुछ फिल्में एक ही दिन रिलीज हो रही हैं, ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। आइए जानते हैं…


मिशन रानीगंज और दोनो
अभिनेता अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ छह अक्तूबर को रिलीज हो रही है। उनकी फिल्म से एक दिन पहले यानि पांच अक्तूबर को सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल की डेब्यू फिल्म ‘दोनो’ आ रही है। एक तरफ अक्षय कुमार का अच्छा-खासा फैन बेस है, वहीं राजवीर के करियर का यह शुरुआत है।

 

‘तेजस’, टाइगर और ‘गणपत’
20 अक्तूबर को एक या दो नहीं, बल्कि तीन-तीन फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। कंगना रणौत की फिल्म ‘तेजस’ इसी दिन रिलीज हो रही है। इसके अलावा टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की ‘गणपत’ भी इसी दिन आएगी। इन दोनों के अलावा दिव्या खोसला की ‘यारियां 2’ भी 20 अक्तूबर को ही रिलीज होने जा रही है।

 

‘एनिमल’ और ‘सैम बहादुर’
दिसंबर के महीने में रणबीर कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘एनिमल’ सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसमें अनिल कपूर और बॉबी देओल जैसे सितारे भी हैं। इसी फिल्म के साथ विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ भी रिलीज होगी। दोनों फिल्म एक दिसंबर को रिलीज होंगी।

‘डंकी’ और ‘सालार’
दिसंबर के महीने में शाहरुख खान और साउथ सुपरस्टार प्रभास भी आमने-सामने होंगे। पठान और जवान के बाद शाहरुख खान एक और धमाकेदार फिल्म इस साल लेकर आ रहे हैं। दिसंबर में एक्टर की फिल्म ‘डंकी’ रिलीज होगी। इसी दौरान प्रभास की ‘सालार’ भी दस्तक देगी।

Share:

  • MP : बड़वानी के युवाओं ने ली कांग्रेस को वोट न देने की शपथ, बोले- गांव में घुसने नहीं देंगे

    Thu Sep 28 , 2023
    बड़वानी (Barwani) । बड़वानी जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (video viral) हो रहा है। वीडियो में कुछ युवा कांग्रेस (Congress) को वोट न देने की शपथ (Oath) ले रहे हैं। वीडियो में शपथ लेते युवा कांग्रेस पार्टी को सनातन धर्म (sanaatan dharm) को डेंगू मलेरिया (dengue malaria) की तरह परिभाषित करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved