देश मध्‍यप्रदेश

MP : बड़वानी के युवाओं ने ली कांग्रेस को वोट न देने की शपथ, बोले- गांव में घुसने नहीं देंगे

बड़वानी (Barwani) । बड़वानी जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (video viral) हो रहा है। वीडियो में कुछ युवा कांग्रेस (Congress) को वोट न देने की शपथ (Oath) ले रहे हैं। वीडियो में शपथ लेते युवा कांग्रेस पार्टी को सनातन धर्म (sanaatan dharm) को डेंगू मलेरिया (dengue malaria) की तरह परिभाषित करने वाली पार्टी मानकर उसको गांव में घुसने नहीं देने की बात भी करते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो बड़वानी जिले के कल्याणपुर गांव का है ।


तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की सनातन धर्म पर की गई टिप्पणी के बाद से लगातार इस पर राजनीति तेज होती जा रही है। इसको लेकर आए दिन अलग-अलग नेताओं के बयान भी आते रहे हैं, तो वहीं अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें सनातन धर्म को मिटाने की बात करने वालों के खिलाफ कुछ युवा शपथ लेते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में कुछ अलग-अलग आयु वर्ग के युवा एक साथ खड़े होकर अपने दाहिने हाथ को सामने रख शपथ ले रहे हैं कि वे सनातन धर्म को मिटाने की बात करने वालों के खिलाफ हैं और इंडिया जैसे दल जिनमें कांग्रेस भी शामिल है उसका वे लोग आने वाले चुनाव में पूर्ण रूप से बहिष्कार करेंगे और कांग्रेस को वोट नहीं देंगे।

इस तरह युवाओं ने ली शपथ
वायरल वीडियो में बड़वानी जिले के कल्याणपुर गांव के युवा कांग्रेस के बहिष्कार की शपथ लेते दिखाई दे रहे हैं। वे शपथ ले रहे हैं कि “कल्याणपुरा में हम सभी यह शपथ लेते हैं, जो I.N.D.I.A. गठबंधन बना है, जो सनातन धर्म को डेंगू और मलेरिया की तरह परिभाषित कर रहा है। इसमें कांग्रेस पार्टी भी शामिल है। आज हम सभी शपथ लेते हैं कि, हम कांग्रेस को हमारे गांव में घुसने नहीं देंगे, ना ही कभी कांग्रेस को वोट देंगे।

Share:

Next Post

उत्तराखंड : दो महीने में छह सेमी से एक मीटर तक धंसा जोशीमठ, एनजीआरआई की रिपोर्ट में खुलासा

Thu Sep 28 , 2023
देहरादून (Dehradun) । जोशीमठ (Joshimath) में सबसे अधिक भू-धंसाव (earth subsidence) दिसंबर 2022 से जनवरी 2023 के बीच हुआ। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ जियोफिजिकल इंस्टीट्यूट, हैदराबाद (National Institute of Geophysical Institute Hyderabad) के अध्ययन (Study) में एक किमी लंबाई की लाइन में सेटेलाइट से लिए चित्रों में जोशीमठ के 6 सेमी से एक मीटर तक धंसने […]