img-fluid

संसद के दोनों सदनों से आज 78 सांसद निलंबित इस सत्र में अब तक 92 सांसद सस्पेंड

December 18, 2023


नई दिल्ली । संसद के दोनों सदनों से (From Both Houses of Parliament) आज (Today) 78 सांसदों को निलंबित कर दिया गया (78 MPs Suspended) । इस सत्र में (In this Session) अब तक 92 सांसद सस्पेंड हुए (92 MPs Suspended so far) । लोकसभा में हंगामा करने वाले अधीर रंजन चौधरी सहित 33 सांसदों को निलंबित कर दिया गया । इसी प्रकार राज्यसभा से 45 सांसदों को निलंबित कर दिया गया । इन सभी लोगों को शीत सत्र की कार्यवाही में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं होगी।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में हंगामा करने के आरोप में 33 सांसदों को शीत सत्र की शेष कार्यवाही के लिए निलंबित कर दिया । सस्पेंड किए गए सांसदों में कांग्रेस के सदन में नेता अधीर रंजन चौधरी भी शामिल हैं। बीते सप्ताह भी 14 सांसदों को निलंबित किया गया था। इस तरह अब तक कुल 47 सांसदों पर एक्शन लिया गया है। इसी प्रकार राज्यसभा से 45 सांसदों को निलंबित कर दिया गया । इनमें कॉंग्रेस के जयराम रमेश भी शामिल हैं । टीएमसी के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन पहले ही निलंबित किये जा चुके हैं ।

Share:

  • पूर्वी क्षेत्र में 7 डिग्री सेल्सियस पहुंचा पारा | Mercury reaches 7 degrees Celsius in eastern region

    Mon Dec 18 , 2023
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved