
इंदौर। रणजीत हनुमान (Ranjit Hanuman) की प्रभात फेरी में युवाओं के दो समूहों के बीच मामूली विवाद के बाद हुई मारपीट में एक युवक की गले में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। वारदात के दौरान हजारों लोग वहां मौजूद थे। युवक को रक्त रंजित हालत में अस्पताल भेजा गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था।
इस मामले में लगातार हिंदू संगठन से जुड़े लोग कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में राजवाड़ा पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है जिसमें इंदौर के नागरिकों से, जनप्रतिनिधि, व्यापारिक संगठन, सामाजिक संगठन, साधु संतों से सहभागी होगे साथ ही पीड़ित शुभम रघुवंशी के परिवार को उचित मुआवजा राज्य सरकार द्वारा दिलाया जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved