
मनीला। विवादित दक्षिण चीन सागर (South China Sea) में चीन के साथ अमेरिका (America), जापान (Japan) और फिलीपींस (Philippines) का टकराव और भी बढ़ गया है। लगातार बढ़ते तनाव के मद्देजनर शुक्रवार को अमेरिका ने दक्षिण चीन सागर एक टोही विमान तैनात (Reconnaissance Aircraft Deployed) कर दिया। जबकि जापान और फिलीपींन ने नौसेना (Navy) के जहाज भेज दिए। इससे समुद्र में खलबली मच गई है। बता दें कि दो दिन पहले ही मित्र देशों की सेनाओं ने फिलीपीन के गश्ती जहाजों के खिलाफ चीनी तट रक्षक जहाजों की कार्रवाई की निंदा की थी।
अमेरिका हिंद-प्रशांत कमान ने कहा कि फिलीपींस के विशेष आर्थिक क्षेत्र में मित्र देशों और सहयोगियों द्वारा ‘नौवहन और ऊपर उड़ान की स्वतंत्रता के अधिकार को बनाए रखने’ तथा ‘समुद्र एवं अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र के अन्य वैध उपयोगों’ के लिए संयुक्त गश्त आयोजित की गई थी। फिलीपींस के दो सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि गश्ती स्कारबोरो शोल से लगभग 40 समुद्री मील (74 किलोमीटर) की दूरी पर आयोजित की गई थी, जो उत्तर-पश्चिमी फिलीपीन से दूर बीजिंग और मनीला के बीच विवाद वाला मछली पकड़ने का क्षेत्र है। दोनों अधिकारियों ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर बात की क्योंकि उनके पास इस तरह के विवरणों पर सार्वजनिक रूप से चर्चा करने का अधिकार नहीं है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved